ETV Bharat / state

गोपाल राम बिनवाल ने लक्सर SDM का संभाला चार्ज, तहसील दिवस में सुनीं समस्याएं

author img

By

Published : May 17, 2022, 3:30 PM IST

laksar me tehsil diwas
लक्सर में तहसील दिवस

लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 22 शिकायतें मिली, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. वहीं, नदारद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए.

लक्सरः सड़क हादसे में घायल होने के बाद लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. ऐसे में गोपाल राम बिनवाल ने एसडीएम लक्सर का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कई फरियादी अपनी शिकायतें और समस्याओं को लेकर आए. जिनका निराकरण भी किया गया.

दरअसल, लक्सर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में पुलिस विभाग समेत तहसील संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान 22 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में कुछ विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिनसे अनुपस्थिति के कारण का स्पष्टीकरण लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की जाएगी.

वहीं, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने साफतौर पर कहा कि तहसील दिवस की जो शिकायतें हैं. इन पर निश्चित रूप से 10 दिन के अंदर अपने स्तर से समीक्षा करेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि तहसील दिवस में शिकायतें रिपीट ना हो और जो भी शिकायतें विभागों को निस्तारण के लिए दी गई है, उनका 7 दिन के अंदर निस्तारण कर अवगत कराने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः SDM संगीता कनौजिया के गले और स्पाइन की हुई सर्जरी, हालत अभी भी चिंताजनक

संगीता कनौजिया का इलाज जारीः गौर हो कि 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया (Laskar SDM Sangeeta Kanojia) की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी. जिसमें एसडीएम के ड्राइवर व पीआरडी जवान गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई.

गोपाल राम बिनवाल को मिला पदभारः वहीं, हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. उनकी गले एवं स्पाइन सर्जरी हुई है. ऐसे में गोपाल राम बिनवाल को लक्सर एसडीएम (SDM Laksar Gopal Ram Binwal) का जिम्मा दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.