ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की सीज

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:15 PM IST

लक्सर पुलिस की कार्रवाई
लक्सर पुलिस की कार्रवाई

लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. इनसे गंगा और बाणगंगा नदी से सटे इलाकों में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बाणगंगा नदी में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. दरअसल गंगा और बाणगंगा नदी से सटे इलाकों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.

देर रात भिक्कमपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बारिश का फायदा उठाकर जेसीबी से बाणगंगा नदी में खनन कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख खनन कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर पुलिस चौकी ले आई और एमवी एक्ट में दोनों वाहनों को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: मंत्री धन सिंह के सामने BJP MLA काऊ का हंगामा, कार्यकर्ताओं से जबरदस्त तू-तू मैं-मैं

लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि अवैध खनन की शिकायत पर हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी एक स्टोन क्रशर को सीज कर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. उसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.