ETV Bharat / state

लक्सरः पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में फरार चल रहे 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:34 PM IST

laksar news
laksar news

लक्सर कोतवाली पुलिस ने चोरी और लूट के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

लक्सरः कोतवाली पुलिस ने चोरी, लूट के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 11 अभियुक्तों को चोरी किए सामान, लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया. जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया.

बता दें कि लक्सर स्थानीय तहसील चौक के सामने रायसी रोड पर 3 फरवरी को भारत फाइनेंस कंम्पनी के कर्मचारी सद्दाम हुसैन से तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 20 हजार रुपए तमंचा दिखाकर उस वक्त लूट लिए जब वह मुंडाखेड़ा तथा खड़ंजा कुतुबपुर गांव से कलेक्शन करके कंपनी को वापस जा रहा था. तभी से पुलिस अलग-अलग टीम गठित करके सीसी फुटेज व मुखबिर के द्वारा इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी तालाश के दौरान कुआंखेड़ा पिकेट से अभियुक्तों को 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस व लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूटी गई 80 हजार की रकम समेत गिरफ्तार किया.

वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि प्रमोद निवासी लक्सर ने भारत फाइनेंस कंपनी से 30 हजार रुपए लोन लिया था, जिसकी प्रति सप्ताह किस्त देनी होती है. प्रमोद को पूरी जानकारी थी कि सद्दाम हुसैन 1 लाख से ऊपर कलेक्शन करके वापस आता है. अतः उसने लूट की योजना को अंजाम दिया. इस लूट में उसके साथ अरुण उर्फ राजा निवासी फतेहपुर सुल्तानपुर (हरिद्वार), नकुल व दीपक निवासी थाना पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) भी शामिल रहे.

वहीं, अन्य घटना में पुलिस ने 6 फरवरी को उमा दत्त शर्मा की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के दौरान बहादरपुर अड्डे से आशीष उर्फ आशु निवासी केशवनगर (लक्सर), चंद्रशेखर सैनी निवासी सेंट थॉमस स्कूल सोसायटी रोड को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. उसने अपने साथियों के नाम भी बताए और उनके पास से मंगलौर, सिडकुल, लक्सर क्षेत्र से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को भेजा जेल

एक अन्य दर्ज केस में 7-8 फरवरी को थाना पथरी पुलिस ने फरार चल रहे चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया. इनके नाम वाजह उर्फ वाजू निवासी जाफराबाद (दिल्ली) तथा सुमित निवासी शांतरशाह बहादराबाद(हरिद्वार), इस चोरी के गैंग के चार साथियों को पथरी थाना पुलिस ने 4 फरवरी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.

वहीं, इस बाबत एसएसपी सेंथिल आबू धाबी कृष्णराज एस ने बताया कि लक्सर पुलिस व पथरी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें आरोपियों के पूर्व में किए गए अपराधों को भी खंगाला रहा है. सभी आरोपियों को न्यायालय समक्ष पेशकर जेल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.