ETV Bharat / state

अवैध खनन मामले में लक्सर प्रशासन की छापेमारी, तीन भंडारण किए गए सीज

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर के भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायेघटी में अवैध खनन स्टॉक पर खनन विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन भंडारण सीज कर दिये.

लक्सर: प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी उत्तराखंड में अवैध खनन का खेल जारी है. इसको लेकर आज लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायेघटी सहित तमाम खनन क्षेत्रों में खनन विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से किए जा रहे खनिज भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही टीम ने तीन खनन भंडारण को सीज कर दिया.

बता दें कि अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायेघटी में अवैध तरीके से रेत खनन का कारोबार चल रहा है. जिसके चलते आज एक बार फिर से उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल और खनन विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायघटी स्थित स्टॉक उप खनिज भंडारण पर छापेमारी की. जिसमें मां दुर्गा ट्रेडर्स स्टॉक, कंचन भट्ट कॉन्ट्रैक्टर स्टॉक और ग्राम रामपुर रायघाटी स्थित मैमर्स राकेश सैनी कॉन्ट्रैक्टर स्टॉक को उप खनिज भंडारण की मात्रा एवं अन्य गतिविधियों में अनियमितता पाए जाने के कारण सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान

इस कार्रवाई में खनन निरीक्षक मनीष कुमार, सर्वेयर विवेक कुमार, खनन मुहर्रिर विजय सिंह, राजस्व उप निरीक्षक ललित कुमार और प्रभारी राजस्व निरीक्षक सुल्तानपुर पंकज राजपूत मौजूद रहे. बता दें कि इससे पूर्व भी प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिसमें 7 खनन भंडारण पहले भी सीज किए गए. जिसमें जिला खनन अधिकारी ने लगभग 5 लाख का जुर्माना भी वसूला था.

लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया अवैध खनन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें 3 भंडारण को सीज किये गये हैं. अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह कार्रवाई जारी रहेगी. नियम विरुद्ध खनन का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.