हरिद्वार: लेन-देने के विवाद में कार चुराकर कबाड़ी को बेचा, वाहन स्वामी भी निकला क्रिमिनल

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:09 PM IST

Car Thieves in Haridwar

हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कार चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन कार चोर को दबोचा है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपियों ने कार चुराई थी, फिर उसे 60 हजार रुपए में बेच दिया था. जांच में पता चला है कि कार स्वामी भी अपराधी किस्म का व्यक्ति है.

हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से कार चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. गाड़ी की चोरी आपसी विवाद को लेकर की गई थी. बताया जा रहा है कि कार को आरोपियों ने मेरठ के कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस अब चुराई कार और एक आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

बता दें कि बीते 5 फरवरी को प्रशांत शर्मा पुत्र बृजेश निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी सिंह द्वार, कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी ब्रेजा कार संख्या UK 08 AU 0063 चोरी कर ले गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना का अनावरण के लिए उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित की.

वहीं, पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर 14 फरवरी को योगेश उर्फ राजू पुत्र खड़क बहादुर निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कला थाना कनखल, अनिल कुमार पुत्र लालबाबू एवं रिंकू पुत्र ब्रहम सिंह निवासी कुतुबपुर जिला बुलंदशहर यूपी को गिरफ्तार किया. मौके पर घटना में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटी संख्या HP 17 D 5434 भी बरामद किया. आरोपियों ने बताया कि 4-5 फरवरी की रात को उन्होंने ब्रेजा कार चोरी की थी. जिसे उन्होंने मेरठ में अजहरुद्दीन उर्फ अजरू को 60 हजार रुपए में बेच दी.
ये भी पढ़ेंः पत्थरबाजों के नाम और पता निकाल रही पुलिस, यहां के रहने वाले हैं असामाजिक तत्व

अजहरुद्दीन उर्फ अजरू चोरी की गाड़ियां खरीदता और बेचता है. बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रशांत शर्मा का आरोपी योगेश उर्फ राजू से पैसों को लेनदेन और आपसी विवाद को लेकर रंजिश चल रहा था. जिस कारण वादी प्रशांत शर्मा की गाड़ी चोरी करने की योजना बनाई थी.

प्रशांत शर्मा का है क्रिमिनल इतिहास: कार चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले प्रशांत शर्मा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में हुए गोलीकांड में भी प्रशांत जेल जा चुका है. जिस आरोपी के खिलाफ प्रशांत ने मुकदमा दर्ज कराया है, उससे करीब ₹5 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. प्रशांत आरोपी की बार-बार शिकायत करता था, जिससे योगेश तिलमिला गया था और इसी कारण से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

क्या कहते हैं कोतवाली इंचार्जः कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि प्रशांत का पैसों के लेनदेन को लेकर योगेश से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. प्रशांत पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. जबकि आरोपी भी क्रिमिनल बैकग्राउंड का है. वो भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. जेल में ही उसकी मुलाकात दोनों आरोपियों से हुई थी. जिनके मार्फत उसने प्रशांत की कार को चुराया था. कार को मेरठ में एक कबाड़ी को ₹60 हजार में बेच दिया था. फिलहाल कार खरीदने वाला और चोरी की गई कार अभी बरामद नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.