ETV Bharat / state

किसान मजदूर संघ ने विद्युत विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:09 PM IST

किसान मजदूर संघ समिति ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप.

किसान मजदूर संघ समिति ने बिजली घर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए.

लक्सर: बिजली विभाग के खिलाफ किसान मजदूर संघ ने मोर्चा खोल रखा है. शुक्रवार को किसानों ने बिजली घर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसानों ने समिति की ओर से अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा.

किसान मजदूर संघ समिति ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: BJP MLA संजय गुप्ता ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- ऐसे नेताओं को पाकिस्तान भेज देना चाहिए

बता दें कि किसानों ने बिजली कनेक्शन के एवज में विभागीय कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. ऐसे में किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

यह भी पढ़ें-IIT रुड़की के बाद निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे महामहिम, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली विभाग में पूरी तरह भ्रष्टाचार व्याप्त है. वहीं, बिजली न होने से किसानों व क्षेत्र के लोगों के छोटे-छोटे कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका आरोपी है कि विभागीय अधिकारी छापेमारी और मीटर रीडिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: हरीश रावत बोले- बीजेपी को बेदखल करेगी जनता, कांग्रेस की जीत पक्की

किसान मजदूर संघ समिति का कहना है कि देहात क्षेत्र में बिजली के तारों के जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. उनका आरोप है कि दलालों के मार्फत लोगों के कार्य किए जा रहे हैं तथा विभागीय अधिकारी पूरी तरह मनमानी पर उतारू है.

यह भी पढ़ें-देवीपुरा में स्थित है दक्षिण मुखी कोटकाली मंदिर, नवरात्रि के पर्व पर होती है विशेष पूजा

समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह का कहना है कि अगर विद्युत विभाग की यह मनमानी जा रही तो समिति द्वार बिजली घर से आपूर्ति ठप कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें-अप्राकृतिक सेक्स के लिए आरोपी ने पत्नी से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

बहरहाल, समिति के पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता ने वार्ता की. और जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया. जिस पर समिति लोगों ने धरना समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें-बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो​​​​​​​

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि यदि 4 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो 4 दिन बाद बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Intro:लोकेशन ---लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता--- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- लक्सर बिजलीघर पर प्रदर्शन

लक्सर बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसान मजदूर संघ समिति ने बिजली घर परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा व्यवस्था में सुधार ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दीBody:
आपको बता दें शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग लक्सर बिजली घर पहुंचे तथा यहां जोरदार हंगामा प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए समिति के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग में पूरी तरह भ्रष्टाचार व्याप्त है किसानों व क्षेत्र के लोगों के छोटे-छोटे कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं विभाग मैं दलालों का बोलबाला है दलालों की मार्फत लोगों के कार्य किए जा रहे हैं तथा विभागीय अधिकारी पूरी तरह मनमानी पर उतारू है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समिति की ओर से अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा बिजली का कनेक्शन लिए जाने के लिए विभागीय कर्मचारियों पर अवैध वसूली आरोप लगाया गया वही मीटर रीडिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली किए जाने तथा गलत रीडिंग दिए जाने देहात क्षेत्र में जर्जर हालत में बिजली के तारों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने विभाग की विजिलेंस टीम पर क्षेत्र में अवैध रूप से छापेमारी किए जाने तथा लोगों से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया गया Conclusion: समिति के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहां कि यदि इन सब पर शीघ्र रोक नहीं लगी तो समिति बिजली घर की बिजली आपूर्ति ठप कर उग्र आंदोलन करेगी साथ ही अधिकारियों को धूप में बैठाया जाएगा समिति पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता ने वार्ता की तथा उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया जिस पर समिति लोगों ने धरना समाप्त कर दिया साथ ही विभागीय अधिकारियों को चेताया कि यदि 4 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो 4 दिन बाद बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
बाइट--- चौधरी कीरत सिंह अध्यक्ष किसान मजदूर संघ समिति
बाइट--- मनोज गोस्वामी अधिशासी अभियंता लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.