जेल से रिहा होने के बाद जीवनदीप आश्रम पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी, महामंडलेश्वर से लिया आशीर्वाद

author img

By

Published : May 20, 2022, 4:41 PM IST

Jitendra Narayan Tyagi met Mahamandaleshwar Swami Yatindranand

धर्म संसद हेट स्पीच मामले में जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान महामंडलेश्वर ने जितेंद्र नारायण त्यागी को शांति और सद्भाव के साथ कार्य करने और जीवन जीने का उपदेश दिया. उन्होंने कहा जीवन में सदैव अच्छाई का मार्ग और अच्छी बातें ही करनी चाहिए.

रुड़की: हरिद्वार धर्म संसद (Haridwar Dharma Sansad) में भड़काऊ भाषण (hate speech) देने के मामले में 4 माह से जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) उर्फ वसीम रिजवी जेल में बंद थे. जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3 माह की अंतरिम बेल पर रिहा कर दिया गया. गुरुवार को जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे (Jitendra Narayan reached Roorkee Jeevandeep Ashram). जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया.

बता दें कि हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने जनवरी माह में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) को गिरफ्तार किया था. वहीं, निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद उन्हें नैनीताल हाइकोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पाई थी.

ये भी पढ़ें: Haridwar hate speech case: जितेंद्र नारायण त्यागी जेल से हुए रिहा, दिनेशानंद भारती को भी मिली जमानत

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर जितेंद्र नारायण त्यागी को अब तीन माह की अंतरिम बेल मिली है. सीजेएम कोर्ट में जमानत के दस्तावेज दाखिल करने के बाद रिहाई का परवाना जिला कारागार रोशनाबाद भेजा गया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं, रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी सीधे रुड़की में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद के आश्रम जीवनदीप पहुंचे.

जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान जितेंद्र नारायण त्यागी ने महामंडलेश्वर का धन्यवाद किया. महामंडलेश्वर ने जितेंद्र नारायण त्यागी को शांति और सद्भाव के साथ कार्य करने और जीवन जीने का उपदेश दिया. उन्होंने कहा जीवन में सदैव अच्छाई का मार्ग और अच्छी बातें ही करनी चाहिए. बुराई या नकारात्मक भाषा से सज्जन पुरुषों को दूर रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.