ETV Bharat / state

सोलानी और बाणगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, ग्रामीणों को सताने लगा डर

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 12:14 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 9:08 AM IST

बाणगंगा नदी में जलभराव से बरबाद हो रही फसलें.

हरिद्वार जिले के लक्सर से गुजर रही सोलानी नदी व खानपुर से होकर जाने वाली बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पानी के बढ़ेस्तर से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लक्सर: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते लक्सर से होकर जाने वाली सोलानी नदी व खानपुर से होकर जाने वाली बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाणगंगा नदी में जलभराव से बरबाद हो रही फसलें.

बाणगंगा नदी व सोलानी नदी में पानी के बढ़े हुए स्तर से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. नदी के तेज बहाव से कई पेड़ उखड़ गए हैं. नदी में आए तेज पानी के बहाव से आस-पास तटबंध के किनारे बसे गांव पर भी खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों को डर है कि पिछले साल की तरह बाढ़ का कहर इस बार भी न झेलना पड़े.

किसानों को इस बात का डर है कि बाणगंगा नदी में लगातार बढ़ रहा पानी उनकी फसलों में चला जाता है. इससे तैयार फसल खराब हो जाती है. बाणगंगा नदी के आस-पास करीब दर्जनों गांव तटबंध के किनारे बसे हैं जहां नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरा रहता है. लक्सर तहसील के अधिकतर गांव बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों की फसलें नष्ट होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वहीं लक्सर उप जिला अधिकारी से बात में उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार चौकियां बनाई गई हैं. इसमें चारों चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. पहाड़ों पर बारिश होने और जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलने पर प्रशासन टीम तैयार कर ली गई है.

Intro:बढ़ते जलस्तर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

ANCHOR--- पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण लक्सर से होकर गुजर रही सोलानी नदी वह खानपुर से होकर जाने वाली बाण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों के दिलों में दहशत बनी हुई है और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है Body:लक्सर से से भेजी गई तस्वीरों में आप बाणगंगा नदी वह सोलानी नदी के भाव की तेजी देख सकते हैं नदी के तेज बहाव में कई पेड़ उखड़ गए हैं बाणगंगा नदी के आसपास कहीं गांव भी तटबंध के किनारे बसे हुए हैं नदी में आए तेज पानी के भाव से उनके ऊपर भी खतरा मंडराने लगा है ग्रामीणों को डर है कि पिछले वर्ष की भांति बाढ़ का कहर इस बार भी ना झेलना पड़ जाए किसानों को इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर बाणगंगा नदी मैं लगातार बढ़ रहा पानी उनकी फसलों में घुस जाता है तो तैयार फसल खराब हो जाएगी बाणगंगा नदी के आसपास करीब दर्जन भर गांव तटबंध के किनारे बसे हैं जिन पर नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरा मंडराने लगता है वैसे तो लक्सर तहसील के ज्यादातर गांव बाढ़ प्रभावित हैं लेकिन बाणगंगा नदी व नीलधारा गंगा के आसपास बसे महाराजपुर कला महाराजपुर खुर्द गन्दासपुर सोपरी डुमनपुरी रामपूर रायघटी पंडितपूरी काबुलपुरी कलसिया दल्लावाल कूड़ी भगवानपुर जोगवाला माडॉबेला आदि गांव बाढ़ से बेहद प्रभावित हो जाते हैं जिससे बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों की फसलें नष्ट हो जाती हैं और काफी नुकसान किसानों को झेलना पड़ता है राज्य में मानसून की बढ़ रही सक्रियता और बाण गंगा नदी व सोलानी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है Conclusion:वही जब इस बाबत लक्सर उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार चौकियां बनाई गई हैं जिसमें हमने चारों चौकियों को अलर्ट पर रखा हुआ है जैसे कि पहाड़ों पर बारिश हो रही है और धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है सूचना मिलने पर प्रशासन टीम तैयार है

Byet---राजकुमार ग्रामीण

Byet-- सोहन सिंह उप जिलाधिकारी लक्सर
रिपोर्ट---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
Last Updated :Jul 17, 2019, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.