ETV Bharat / state

बेलड़ा गांव पहुंचे गढ़वाल IG और कमिश्नर, दोनों पक्षों से की बात, जुटाई जानकारी

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:58 PM IST

Stone pelting in Belda village
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे बेलड़ा पहुंचे

रुड़की के बेलड़ा गांव में युवक की मौत फिर बवाल और पत्थरबाजी का मामला अभी भी सुर्खियों में है. इसी कड़ी में आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे बेलड़ा पहुंचे और दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. जानिए कैसे एक युवक की मौत के बाद बवाल हुआ था...

बेलड़ा गांव पहुंचे गढ़वाल IG और कमिश्नर

रुड़कीः आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे समेत तमाम अधिकारी बेलड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों की बातों को सुना. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. उनका कहना था कि पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. वहीं, 27 जुलाई को होने वाली दलित महापंचायत स्थगित होने की जानकारी भी दी गई.

IG Garhwal KS Nagnyal
मृतक पंकज की तस्वीर

बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले रुड़की के बेलड़ा गांव में दलित युवक की मौत के बाद बवाल हो गया था. जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया था. इस मामले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने बेलड़ा बवाल में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की थी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण एससी एसटी आयोग की तरफ से सीबीसीआईडी जांच के निर्देश दिए गए थे.
ये भी पढ़ेंः बेलड़ा बवाल में घायल इंस्पेक्टर की पत्नी ने बयां किया दर्द, वायरल हुआ वीडियो

बुधवार को इस मामले में आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे टीम के साथ बेलड़ा गांव पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की. साथ ही दोनों पक्षों को भी सुना गया. इस दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात, एसपी क्राइम, सीओ समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.

IG Garhwal KS Nagnyal
बेलड़ा गांव में IG गढ़वाल और गढ़वाल कमिश्नर

क्या था पूरा मामलाः रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी पंकज (उम्र 35 वर्ष) एक टैंट हाउस पर नौकरी करता था. बीती 11 जून की रात को करीब 11 बजे वो बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही वो गांव के पास पहुंचा तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

उधर, 12 जून की सुबह करीब आठ बजे युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां गांव के ही कुछ लोगों पर लोहे के सरियों से हमला कर हत्या करने का आरोप लगा दिया. उनका आरोप था कि पंकज रात को जब गांव के पास पहुंचा तो डीजे बज रहा था. पंकज ने डीजे की आवाज कम करने की बात कही तो उक्त लोगों ने उस पर हमला किया था.
ये भी पढ़ेंः रुड़की बेलड़ा गांव बवाल मामले में HC का आदेश, ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराए पुलिस, मेडिकल कराने के लिए भी कहा

वहीं, पुलिस की जांच में हादसे की बात सामने आई थी. इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कोतवाली का घेराव किया था. बवाल होने की आशंका पर पुलिस अधिकारियों ने पीएसी और आस पास के थानों का पुलिस बल बुलाया. साथ ही पुलिस अधिकारी सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिजन और ग्रामीण कोतवाली में ही डटे रहे.

IG Garhwal KS Nagnyal
बेलड़ा गांव में आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि शव को कोतवाली लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर एसपी देहात एसके सिंह, एएसपी निहारिका तोमर और सीओ पल्लवी त्यागी भारी फोर्स के साथ तैनात हो गए. वहीं, परिजन व ग्रामीण कोतवाली से नगर निगम चौक पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए बवाल कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों से धक्कामुक्की करते हुए हाथापाई कर दी थी.

इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा था. नगर निगम चौक पर करीब पंद्रह से बीस मिनट तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने सिविल अस्पताल से शव को दूसरे रास्ते से गांव भेजा. इसके बाद परिजन और ग्रामीण गांव पहुंचे थे. उधर, तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस भी पहुंची थी. शाम करीब 6 बजे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. जिससे भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में युवक की मौत पर बवाल मामले की HC में सुनवाई, कोर्ट ने खारिज की याचिका

इस दौरान मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल, भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दरोगा बारु सिंह चौहान को भी हल्की चोटें आई थी. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए 7 थानों और कोतवाली के पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डालकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे. जिसके बाद गांव में धारा 144 लगाई गई थी. वहीं, गांव का माहौल सामान्य होने के बाद धारा 144 हटा दी गई. उधर, मामला हाईकोर्ट की शरण में भी पहुंच गया.

Last Updated :Jul 26, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.