Roorkee Triple Talaq: शौहर ने दो माह की गर्भवती बीवी को दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला
Published: Mar 13, 2023, 7:45 PM

Roorkee Triple Talaq: शौहर ने दो माह की गर्भवती बीवी को दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला
Published: Mar 13, 2023, 7:45 PM
भले ही देश में तीन तलाक पर कानून बना दिया गया हो, लेकिन अभी तक तीन तलाक के मामलों पर लगाम लगाया नहीं जा सका है. ताजा मामला रुड़की से सामने आया है. जहां एक शौहर ने पहले अपनी गर्भवती बीवी को तीन तलाक दिया, फिर घर से निकाल दिया है. वहीं, पीड़िता ने अपने शौहर पर दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चलने के आरोप भी मढ़े हैं.
रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़िता दो माह की गर्भवती भी है. पीड़िता ने पति के किसी दूसरी युवती के साथ संबंध होने के भी आरोप लगाए हैं. साथ ही रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी एक युवती की शादी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव निवासी एक युवक के साथ तीन साल पहले हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही शौहर उसे परेशान कर रहा था. पीड़िता का आरोप है उसके शौहर का देहरादून निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब इसका उसे चला तो उसने शौहर से इसका विरोध जताया. जिस पर शौहर ने उसकी पिटाई कर दी. आए दिन इस बात को लेकर घर में विवाद भी होने लगा.
ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक
इसी दौरान महिला दो माह की गर्भवती हो गई. सोमवार को महिला ने शौहर को दूसरी युवती से संबंध रखने से मना किया तो शौहर ने आपा खो दिया. आरोप है कि शौहर ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ मायके ले गए.
वहीं, पीड़िता के परिजन उसे लेकर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस अब महिला के बयान दर्ज कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
