ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को पीटा फिर हवाई फायरिंग की, रुड़की की कॉलोनी में दहशत

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 5:08 PM IST

Roorkee
Roorkee

हरिद्वार जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे गली मोहल्लों में खुलेआम फायरिंग करने से भी डर नहीं रहे हैं. ताजा मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवली क्षेत्र का है. यहां एक छोटे से विवाद पर हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी युवक को बुरी तरह मारा. आसपास के लोग जब हिस्ट्रीशीटर को रोकने के लिए पहुंचे तो उसने फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गया.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम नगर मोहल्ले में हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग कर दहशत मचा दी. मामला उस समय हुआ जब पड़ोस में रहने वाला युवक बिजली का तार जोड़ने के लिए उसके मकान की छत पर चढ़ गया था. इससे नाराज होकर हिस्ट्रीशीटर ने उस पर हमला कर दिया. वहीं उसे बचाने के लिए आए व्यक्तियों को भी हिस्ट्रीशीटर ने जमकर पीटा.

वहीं, आरोपी खुशनूद जब गली में भाग रहा था तो उसके हाथ में तमंचा था, जो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि खुशनूद के हाथ में तमंचा है. वहीं तमंचे की एक गोली नीचे गिर गई थी, जिसे खुशनूद उठाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को पीटा फिर हवाई फायरिंग की
पढ़ें- ऋषिकेश: एसओजी और पुलिस टीम ने 8 तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 पेटी शराब बरामद

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में इस्लाम का मकान है. इस मकान में एक हिस्ट्रीशीटर खुशनुद त्यागी निवासी ढंडेरा किराए पर अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है. शनिवार दोपहर उनके पड़ोस में रहने वाला युवक जाहिद बिजली का तार जोड़ने के लिए खुशनूद त्यागी के मकान के छज्जे पर चल गया. इस बात से नाराज होकर खुशनूद त्यागी ने उसके हाथ से प्लास छीन लिया और उसपर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जाहिद को बचाने आए मकान मालिक के बेटे को भी हिस्ट्रीशीटर ने जमकर पीटा. इसके बाद युवक वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा. वहीं, जब जाहिद के परिजनों ने इस घटना का विरोध किया तो हिस्ट्रीशीटर खुशनूद त्यागी ने तमंचे से दो राउंड फायरिंग कर दी. गोली मकान के छज्जे पर जा लगी, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
पढ़ें- मृत महिला के नाम से जमीन का कर दिया फर्जी बैनामा, कोर्ट के आदेश पर 7 के खिलाफ FIR

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. पुलिस को मौके से तमंचे से चली गोली के दो खोके भी बरामद हुए हैं. वहीं घायल जाहिद को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या और जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं. मकान मालिक और किराएदार में केबल लगाने को लेकर विवाद हुआ है. मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर दी जा रही है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

लूटा का पर्दाफाश: पिरान कलियर थाने में बीती देर रात हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा रुड़की एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया.
पढ़ें- महिला की अधजली लाश का हुआ खुलासा, पति ने घूंसे मारकर की थी पत्नी की हत्या, फिर जलाया शव

एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी संजू सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी ने बीती देर रात पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मेहवड रुड़की के बीच गंगनहर पटरी पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसे आतंकित करते हुए मोटरसाइकिल, पर्स और मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों ले निर्देश पर बदमाशों की तलाश शुरू की. चंद घण्टों में ही चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी को मेहवड रोड अब्दाल साहब मार्ग से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया.

Last Updated :Jul 23, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.