ETV Bharat / state

दक्ष प्रजापति मंदिर में जलाभिषेक के बाद BJP पर बरसे हरीश रावत, कांग्रेस करेगी पदयात्रा

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:04 PM IST

Haridwar
हरिद्वार

सावन के पहले सोमवार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में जलाभिषेक किया. इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग-अलग जगह पदयात्रा कर भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने जा रही है

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार पहुंचे और भगवान भोले की ससुराल कनखल में दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग-अलग जगह पदयात्रा कर भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने जा रही है, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

हरीश रावत ने कहा कि ईडी के बुलावे पर कांग्रेस के नेता तो ईडी के सामने जाएंगे ही लेकिन जिस बदले की भावना से काम हो रहा है, उसके खिलाफ आगामी 21 जुलाई को देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहे हैं. दूसरा आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस निकालने जा रही है, जिसमें 101 कार्यकर्ता तो लगातार चलेंगे. साथ ही अलग-अलग जगहों से कार्यकर्ता इस यात्रा में लगातार शामिल रहेंगे. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. इस यात्रा में उत्तराखंड से भी 3 दिन तक एक-एक हजार लोग हिस्सा लेंगे.

दक्ष प्रजापति मंदिर में जलाभिषेक के बाद BJP पर बरसे हरीश रावत.

जीएसटी पर वार: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कदर मनमानी पर उतर आई है कि अब वह गाय और भैंस के दूध पर जीएसटी लगा रही है. यही हाल रहा तो कुछ दिन बाद यह गाय के मूत्र पर भी जीएसटी लगा देंगे. आज यह जीएसटी पूरे देश के लिए पीड़ा गई हो गई है. अब सिद्ध हो गया है कि यह जीएसटी एक गब्बर सिंह टैक्स है, जिसके विरोध में कांग्रेस अब सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि अब अगर गैस के दाम और बढ़े तो एक बार फिर सिलेंडर सिर पर रखकर यात्रा करेंगे.

हरीश रावत ने कहा कि सोनिया गांधी तो देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हुए ईडी के समक्ष जाएंगी और जो पूछेंगे वह बताएंगे भी. उन्होंने कहा हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या ? जिस कंपनी से कोई लेन-देन ही नहीं हुआ है वह एक नॉन प्रौफिटिंग कंपनी है. जब उस कंपनी से किसी तरह का लाभ लिया ही नहीं गया है, तो फिर जांच किस बात की. जब इसमें पैसे का ट्रांजैक्शन ही नहीं हुआ तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग का केस ही नहीं बनता.
पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात

भाजपा को सिर्फ एक प्रोपेगेंडा करना है, जो कर रही है 100 करोड़ रुपए से पत्रकारों का वेतन, बाजार का बकाया, कानूनी बाध्यता में रहते हुए करने के लिए दूसरी कंपनी का निर्माण किया गया, लेकिन उस कंपनी में किसी तरह के कोई पैसे का लेनदेन ही नहीं किया गया. इस बात को कांग्रेस ईडी के समक्ष रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.