ETV Bharat / state

नेशनल हॉकी प्लेयर का रिश्तेदार चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार, 3 दिन पहले आया था जेल से बाहर

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 2:11 PM IST

हरिद्वार की सिडकुल पुलिस ने राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के एक रिश्तेदार को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. चोर 3 दिन पहले ही चोरी के आरोप में 20 दिन की सजा काटकर जेल से बाहर आया था.

thief arrested
चोर गिरफ्तार

हरिद्वारः सिडकुल थाना पुलिस ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी के रिश्तेदार सहित दो लोगों को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े यह शातिर चोर पहले भी सिडकुल थाना पुलिस द्वारा चोरी के मामले में ही जेल भेजे जा चुका हैं.

सिडकुल पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो 3 दिन पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आए. राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी का कथित रिश्तेदार बताए जाने वाले ऋषभ कटारिया पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी दौड़बसी रोशनाबाद और उसके साथ नाजिम पुत्र मुन्ना निवासी शाहजहांपुर यूपी को पुलिस ने दोबारा मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, ऋषभ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 14 जुलाई की रात को रोशनाबाद निवासी राजपाल के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों आरोपियों ने घर में रखे दो मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. सिडकुल पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे लोग, लोक-लाज से नहीं आ रहे सामने

थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषभ अपने एक साथी के साथ सिडकुल क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को महिंद्रा चौक के पास से धर दबोचा. दोनों की निशानदेही पर चुराए गए दोनों मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिए. अब दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी है.

गैंगस्टर कार्रवाई की तैयारीः सिडकुल क्षेत्र में कई बार अलग-अलग लोगों के साथ गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके ऋषभ कटारिया के खिलाफ अब सिडकुल पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस ने उसके पुराने तमाम आपराधिक इतिहास को देखते हुए निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.