हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन जुआरी सटोरिए, कई ठिकानों पर मारा छापा

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 2:02 PM IST

haridwar
दबिश देती हरिद्वार पुलिस ()

गोलीकांड के बाद हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी. पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब, जुआ व सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की. छापेमारी की कार्रवाई में दो सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े. बाकी लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई और मौके से फरार हो गए.

हरिद्वार: कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र में ऑटो में बैठे युवक के तमंचे से चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. बीती देर रात पुलिस ने इलाके में शराब और सट्टे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. मंगलवार देर रात जगजीतपुर चौकी इंचार्ज (Haridwar Jagjitpur Outpost Incharge) हेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी की टीम ने कई इलाकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई में दो सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि बाकी लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई और मौके से फरार हो गए.

बता दें कि 11 अगस्त की शाम कनखल थाना क्षेत्र में बंगाली अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो पर बैठे युवक के तमंचे से चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिसिया पड़ताल में पता लगा था कि यह सभी लोग कुम्हारगढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ व सट्टा का खुला कारोबार करते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने जहां गोली चलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहीं एसपी सिटी ने इलाके में चल रहे इन सभी अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जगजीतपुर चौकी इंचार्ज की हेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था.

जुआरियों और सटोरियों के अड्डों पर मारा छापा
पढ़ें-ऑटो में बैठे साथियों ने युवक पर चलाई गोली, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

मंगलवार देर शाम कुम्हारगढ़ा क्षेत्र में पुलिस टीम ने पीएसी के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सट्टा खेल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बड़ी बात यह रही कि पुलिस के आने की सूचना इलाके के शराब सट्टा और जुआ कारोबारियों को पहले ही लग गई थी. इस कारण सभी लोग इलाके से न केवल फरार हो गए, बल्कि मोहल्ले में रखी गई शराब को भी छुपा दिया. पुलिस की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताते चलें कि कुम्हारगढ़ा वह इलाका है, जहां पर अब तक शायद पुलिस भी जाने से कतराती रही है.
पढ़ें-हरिद्वार में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, गहरी नींद में सोता रहा परिवार

यही कारण है कि इस इलाके में खुलेआम अवैध धंधे चलते हैं और कनखल पुलिस कभी इन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई. लेकिन अब एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी ने इस इलाके में दूसरी बार बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है. आने वाले दिनों में छापेमारी इसी तरह जारी रही तो अवैध कारोबार करने वालों की कमर टूट सकती है.

Last Updated :Aug 17, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.