ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने ई रिक्शा चोरियों का किया खुलासा, रेलवे स्टेशन का चोर भी चढ़ा हत्थे

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:59 PM IST

Etv Bharat
हरिद्वार पुलिस ने ई रिक्शा चोरियों का किया खुलासा

हरिद्वार पुलिस(Haridwar Police) ने ई रिक्शा चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से ज्वालापुर और बहादराबाद से चुराई गई दोनों ई-रिक्शा(stolen e rickshaws were also recovered ) भी बरामद कर ली गई हैं.

हरिद्वार: दिल्ली में एक ई-रिक्शा सीज होने पर वह शातिर चोर बन गया. अपने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा ही चोरी करने लगा. हरिद्वार आकर उसने पहले ज्वालापुर और फिर बहादराबाद में दो ई रिक्शाओं पर हाथ साफ किया. जिसके बाद बहादराबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर महज 48 घंटे के भीतर न सिर्फ चोरी की घटना का खुलासा कर लिया, बल्कि उनके कब्जे से ज्वालापुर और बहादराबाद से चुराई गई दोनों ई-रिक्शा भी बरामद की.

बता दें मूल रूप से झबरेड़ा के बूड़पुर चौहान गांव निवासी दिनेश पाल रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में रहता है. वह ई रिक्शा चालक है. 14 नवंबर को दिनेश अपने बच्चों के लिए फल लेने बहादराबाद भेल तिराहे पर आया था. वह फल खरीद कर जब वापस आया तो ई-रिक्शा गायब मिली. सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिसका पालन करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज सहित पुलिस टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और मुखबिर की मदद से पुलिस ने ऑक्टोजन ऑफिस के पीछे से दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो ई रिक्शा और एक बाइक बरामद कर ली. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने एक रिक्शा 10 नवंबर को ज्वालापुर और दूसरी बहादराबाद में 14 नंबर को चुराई थी.

पढ़ें- चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी

आरोपियों ने अपने नाम प्रवीण कुमार निवासी स्वतंत्रत नगर थाना नरेला पश्चिमी दिल्ली और संदीप निवासी प्रेम नगर कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया. प्रवीण ने बताया वह दिल्ली में रिक्शा चलाता है. कुछ दिन पहले पुलिस ने उसका ई रिक्शा सीज कर दिया था. जिसके बाद वह दिल्ली में ई-रिक्शा चोरी करने लगा. दिल्ली से रिक्शा चोरी करने के बाद वे उनकी बैटरी निकालकर शामली में श्री बालाजी बैटरी स्टोर पर सस्ते दामों में बेचा करता था. शामली में ही उसकी मुलाकात संदीप से हुई. दोनों ने मिलकर हरिद्वार में ई-रिक्शा चोरी करने का प्लान बनाया.

पढ़ें- महज 3 महीने 22 दिन की रही 'तीरथ' यात्रा, जानें छोटे से राज के बड़े फैसले

रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पिछले काफी समय से चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. चोर कभी लोगों का सामान चुरा ले जाते हैं तो कभी झपट्टा मार कर सामान छीनकर फरार हो जाते हैं. जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार किया है जिसने एक महिला यात्री के सामान पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, रानीपुर पुलिस ने देसी तमंचे व चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.