ETV Bharat / state

हरिद्वार: मामूली बात पर दोस्तों ने युवक को किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:47 PM IST

Haridwar police case filed against accused
मामूली बात पर दोस्तों ने युवक को किया लहूलुहान

हरिद्वार में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जहां कनखल थाना पुलिस ने एक युवक से मारपीट के आरोप में उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर संदिग्ध युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसी के कुछ दोस्तों ने घर से दूर बुलाकर कातिलाना हमला कर दिया. युवक पर हमलवारों ने लाठी-डंडे, सरिया और चाकू से खूब वार किये. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से कोचिंग इंस्टीट्यूट गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. छात्रा के पिता ने एक युवक पर पर उनकी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, शशि कुमार निवासी गांव झाबरी पोस्ट अम्बूवाला ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा आकाश विगत सात जुलाई को अपने मित्र सागर निवासी कटारपुर की जन्मदिन की पार्टी में जियापोता गांव गया था. वहीं, पार्टी खत्म होने पर सागर ने फोन करने के लिए आकाश से फोन मांगा. आरोप है कि सागर ने इसके बाद फोन वापस नहीं किया, इस मामले में आकाश ने पुलिस चौकी में शिकायत भी दी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.

वहीं, आरोप है की 17 जुलाई की रात सागर ने उनके बेटे आकाश को फोन कर फोन का पैसे लेने के लिए जमालपुर फाटक पर बुलाया. जब आकाश फाटक पर पहुंचा तो सागर और उसके साथियों अनिल निवासी झंडा चौक सराय, अर्जुन निवासी कटारपुर हर्षित चौधरी निवासी बहादरपुर जट, उज्जवल निवासी कटारपुर ने उनके बेटे पर लाठी-डंडों चाकू व सरियों से हमला कर दिया. इस हमले में उसके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं. लहूलुहान हालत में आसपास के लोगों ने उनके बेटे को घर पहुंचाया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 148 केस, 152 स्वस्थ, 666 एक्टिव केस

मंगलवार को पीड़ित के पिता शशि ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

वहीं, दूसरा मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का है. जहां कोचिंग इंस्टीट्यूट गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. छात्रा के पिता ने एक युवक पर पर उनकी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी बेटी को 14 जुलाई को अपने साथ कोचिंग सेंटर में छोड़कर आए थे. प्रवेश का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को कोचिंग सेंटर की सीढ़ियों पर छोड़ा था. लेकिन उनकी बेटी कोचिंग में नहीं पहुंची, बल्कि सीढ़ियों से गायब हो गई.

आरोप है कि आकाश सक्सेना निवासी बरेली उत्तर प्रदेश उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. आरोपी आकाश पहले भी उनकी बेटी का पीछा करता था. जिसके बाद छात्रा के पिता ने इस मामले में शहर कोतवाली में शिकायत दी थी. 14 जुलाई से लड़की के पिता लड़की को सभी संभावित स्थानों पर तलाश कर चुके हैं. लेकिन जब लड़की का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने मंगलवार को कोतवाली हरिद्वार में लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई है. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की मुकदमा दर्ज कर आरोपित व छात्रा की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.