ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस और AHTU की टीम ने गेस्ट हाउस पर मारा छापा, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए प्रेमी युगल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 7:15 PM IST

raid on guest house
गेस्ट हाउस पर छापा

Sex racket busted in Haridwar हरिद्वार पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर रंगरेलियां मनाते प्रेमी युगलों को पकड़ा है. टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर 3 महिलाएं समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के ऋषिकुल नई बस्ती स्थित गेस्ट हॉउस में नगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने छापा मारकर रंगरेलियां मनाते प्रेमी युगलों को पकड़ा है. टीम ने मौके से 3 महिला समेत 7 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस की कार्रवाई से इलाके के होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस सभी को मायापुर चौकी लेकर गई, जहां पूछताछ करने पर सेक्स रैकेट जैसी कोई बात सामने नहीं आई. पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर सभी को छोड़ दिया है.

हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल के गेस्ट हाउस में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने छापा मारकर रंगरेलियां मनाते 3 महिला, एक छात्र और एक छात्रा और 2 पुरुषों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक सभी गेस्ट हाउस में रंगरेलियां मना रहे थे. पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई, जहां उनसे पूछताछ के बाद सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं, गेस्ट हाउस के रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं की गई थी. जिस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को फटकार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड: दो बदमाश पर 2-2 लाख का इनाम घोषित, आरोपियों की तस्वीर जारी

पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह सूचना मिली थी ऋषिकुल में गेस्ट हाउस में कुछ महिलाएं और युवक गलत कार्य कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. जहां तीन कमरों में महिलाएं और पुरुष रंग रैलियां मनाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि छात्रा अपने मंगेतर के साथ आई थी. जबकि अन्य महिलाएं भी अपने परिचित के साथ आई हुई थीं. जांच में सेक्स रैकेट संचालित होने जैसी बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने सभी के परिजनों को बुलाया. लिखा-पढ़ी के बाद सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. केवल दो व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है.

Last Updated :Nov 18, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.