ETV Bharat / state

हेट स्पीच मामले में प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:30 AM IST

धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई में जुटा है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. ऐसे में अब जिलाधिकारी स्पष्ट कर दिया है कि हरिद्वार में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा.

haridwar dharmsanand controversy
हेट स्पीच मामले में प्रशासन सख्त.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि किसी भी वर्ग को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा, जो भी वर्ग हरिद्वार में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा. उससे प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं.

बता दें कि धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई में जुटा है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. ऐसे में अब जिलाधिकारी स्पष्ट कर दिया है कि हरिद्वार में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

हेट स्पीच मामले में प्रशासन सख्त.

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तर पर अधिकारियों की बैठक हो रही है. पूरे जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की जांच की जा रही है. आगामी दिनों में मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए शासन स्तर पर आसीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें- 100 करोड़ का भूमि घोटाला: राजस्व अफसरों की मिलीभगत की आशंका, आरोपी संजीव के पास हैं 18 लग्जरी गाड़ियां

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. आगे जिसे भी निर्देश शासन स्तर से होंगे उनका अनुपालन करवाया जाएगा. मास्क, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. फिलहाल, मकर संक्रांति स्नान को लेकर वेट एंड वॉच की स्थित बनी है. जो भी आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.