हरिद्वार शराब कांड: आखिरकार DM ने माना- जहरीली शराब से ही हुई मौतें

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 1:33 PM IST

Etv Bharat
जहरीली शराब कांड मामले वाले बयान पर हरिद्वार DM ने दी सफाई ()

हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar Poisonous Liquor Case) में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (District Magistrate Vinay Shankar Pandey) ने अपने बयान पर सफाई दी है. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अब मान लिया है कि हरिद्वार में जहरीली शराब के सेवन से ही मौतें हुई हैं. बता दें इससे पहले वे लगातार इस बात को नकार रहे थे.

हरिद्वार: कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (District Magistrate Vinay Shankar Pandey) ने अपने बयान पर सफाई दी है. जहरीली शराब कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने कहा कि अपने पहले के बयान में उन्होंने साफतौर पर प्रथम दृष्टया शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसका मतलब होता है पहली नजर में ऐसा नहीं लग रहा था कि मौत शराब का सेवन करने से हुई हैं. उन्होंने कहा 4 दिनों में मौत के आंकड़े बढ़ने के बाद स्थिति बदली है. अभी भी मामले की जांच की जा रही है.

बता दें 10 सितंबर को फूलगढ़ गांव में शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद डीएम ने बयान जारी कर शराब पीने के कारण मौत ना होने की बात कही थी. जिसके बाद से जिलाधिकारी के इस बयान असमंजस की स्थिति बन गई थी, क्योंकि इस मामले में हरिद्वार एसएसपी का बयान अलग था. जबकि जिलाधिकारी कुछ और ही बात कह रहे थे.
पढे़ं-आखिर हरिद्वार डीएम क्यों नहीं मान रहे जहरीली शराब से हुईं 9 मौतें, SSP ने कही ये बात

यह था जिलाधिकारी का बयान: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अपने बयान में कहा था कि पथरी क्षेत्र के ग्राम शिवगढ और फूलगढ में जिन लोगों की मौत हुई है, प्रथम दृष्टया प्रकरण जहरीली शराब सेवन का प्रतीत नहीं होता है. ग्राम पंचायत शिवनगर के मजरा शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़ एवं गोविंदगढ़ में किसी अन्य व्यक्ति के बीमार होने संबंधित कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम शिवगढ़ में एक और ग्राम फूलगढ़ में 3 व्यक्तियों की मौत हुई है. पूछताछ में पता चला है कि बिरमपाल निवासी ग्राम शिवगढ़ (70 वर्ष) की मौत बीमारी के कारण हुआ है. यह मामला शराब पीने से जुड़ा नहीं है. जबकि, अमरपाल (30 वर्ष) निवासी ग्राम फूलगढ़ की मौत बीते दिन (9 सितंबर) को हुई. जिसका कारण आपसी मारपीट है, इसके संबंध में थाना पथरी में भी मुकदमा दर्ज है. वहीं, ग्राम फूलगढ़ में मनोज (40 वर्ष) और अरुण (38 वर्ष) की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है.
पढे़ं- तीन साल में देहरादून-हरिद्वार में तीन बड़े शराब कांड, इतने लोगों की गई जान...कौन है मौत का सौदागर?

जिलाधिकारी ने कहा फिर भी एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम करने एवं प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जबकि मामले में हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत जिलाधिकारी के उस बयान को लगातार खारिज कर रहे थे और इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि यह तमाम मौतें जहरीली शराब के कारण ही हुई हैं. एसएसपी मौके पर पहुंचकर ना केवल लोगों से बातचीत के आधार पर यह बात कह रहे थे बल्कि अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद उन्होंने यह बात कही थी. बयानों के विरोधाभास को देखते हुए आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अपने बयान पर सफाई दी.
पढे़ं- हरिद्वार जहरीली शराब कांड में एक और मौत, सरकारी आंकड़ों में 9 लोगों की गई जान

जहरीली शराब का कहर: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 सितंबर को जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

Last Updated :Sep 14, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.