गैंगस्टर यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब्त, रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी जमीन

author img

By

Published : May 24, 2022, 2:57 PM IST

Updated : May 24, 2022, 4:06 PM IST

haridwar administration seized Gangster Yashpal Tomar property

कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि यशपाल के एक और करीबी के नाम पर ली गई करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं, यशपाल तोमर पहले से ही जेल में बंद है.

हरिद्वार: कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर (Notorious gangster Yashpal Tomar) को भले ही पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो, लेकिन अब प्रशासन इस गैंगस्टर के खास करीबियों के संरक्षण में जगह-जगह कब्जा की गई संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. ज्वालापुर क्षेत्र में गैंगस्टर यशपाल की करोड़ों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

बता दें कि गैंगस्टर यशपाल तोमर पर कुछ समय पहले तक अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने वाला जिला प्रशासन अब उसी पर शिकंजा कसने लगा है. यशपाल तोमर के एक और रिश्तेदार की करोड़ों की बेशकीमती जमीन जब्त (Land worth crores seized) करने के डीएम कोर्ट ने आदेश दिए थे. जिसके बाद इस संपत्ति की जब्त की गई है.

यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब्त

यह जमीन ज्वालापुर में जुर्स कंट्री के पीछे स्थित है. यह जमीन यशपाल तोमर ने अपने रिश्तेदार के नाम पर खरीदी थी. मामले में एसटीएफ ने जांच कर पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. डीएम के आदेश पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है.

क्या कहते हैं डीएम: हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय (HaridwarDM Vinay Shankar Pandey) ने कहा गैंगस्टर यशपाल तोमर द्वारा कब्जायी गयी संपत्ति के संबंध में कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गिरोह बंदी अधिनियम (गिरोह बंदी अधिनियम) के सेक्शन 14 के तहत कार्रवाई की मांग एसटीएफ द्वारा की गई थी. तमाम तथ्यों को देखने के बाद इसमें जब्त के आदेश जारी कर दिए गए थे. ज्वालापुर क्षेत्र में एक करीब 40 से 45 बीघा की भूमि थी, जिस पर अब जब्त कार्रवाई की गई है. करीब ₹70 से ₹72 करोड़ कीमत की संपत्ति को सील कर दिया गया है.

Last Updated :May 24, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.