हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज, खबर के बाद हरकत में आई श्रीगंगा सभा

author img

By

Published : May 20, 2022, 9:15 PM IST

Updated : May 20, 2022, 10:46 PM IST

brahma kund haridwar
ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज ()

धर्मनगरी हरिद्वार में ज्वालापुर से लेकर शांतिकुंज तक मांस और मदिरा की न तो ब्रिकी हो सकती और न ही कोई इसका सेवन कर सकता है. इसके बाद भी हरिद्वार में हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड के पास ही नॉनवेज परोसा जा रहा है, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. इसी खबर के बाद श्रीगंगा सभा हरकत में आई और नॉनवेज परोसने वाली महिला की दुकान हटवाई गई.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के ड्राई एरिया में किस तरह से गंगा के किनारे नॉन वेज परोसा जा रहा है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने आज (20 मई) ही एक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद श्रीगंगा सभा हरकत में आई और उस दुकान पर भी गई, जहां नॉन वेज परोसा जा रहा है. ईटीवी भारत की खबर के आधार पर श्रीगंगा सभा ने हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी और ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की.

हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था कि हरकी पैड़ी के स्थित एक ठेली पर महिला आमलेट बनाकर परोस रही थी. ईटीवी भारत ने सच्चाई का पता लगाने के लिए उसकी महिला की खोजबीन की. ईटीवी भारत की टीम वो महिला हरकी पैड़ी के पास मिल गई. महिला ने हरकी पैड़ी के पास ही ठेली लगा रखी है. जब महिला से वायरल वीडियो को बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि शुक्रवार रात पास में ही पान का खोखा लगाने वाले विशाल ने उसके यहां आमलेट बनवाया था.

हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज.
पढ़ें- हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज, प्रशासन बेखबर, VIDEO वायरल

महिला ने बताया कि इसी दौरान वहां से एक लड़का गुजर रहा था, उसने ये वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो गया. इस दौरान महिला और आमलेट बनवाने वाले युवक ने वीडियो बना रहे लड़के के साथ बहस भी थी. इसी वायरल वीडियो की पुष्टि करने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया है कि कैसे हरकी पैड़ी पर गंगा के किनारे नॉन वेज परोसा जा रहा है.

बता दें कि नियम के मुताबिक, हरिद्वार शहर में ज्वालापुर से शांतिकुंज तक पूरी तरह ड्राई एरिया घोषित है. इस पूरे इलाके में कई पर भी मांस और मंदिरा का सेवन नहीं होगा. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन फिर भी कुछ लोग धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी हरकत में आए और आमलेट बनाने वाली महिला और खाने वाले युवक की दुकानों को वहां से हटवा दिया है.
पढ़ें- कचरे के 'ढेर' में फेल हुआ सिस्टम, यात्रा मार्गों पर खुले में जल रहा कूड़ा, डंपिंग जोन बनी नदियां

साथ ही उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि शहर में हरकी पैड़ी के आसपास लगी इस तरह को दुकानों को हटाया जाए. हरकी पैड़ी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. इस पवित्र क्षेत्र में इस तरह की हरकत करने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती है, जो भी कार्य हमारी आस्था और श्रद्धा को कलंकित करने का काम करेगा, उस काम को यहां पर नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated :May 20, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.