ETV Bharat / state

Haridwar Elephant Terror: हरिद्वार में अचानक आ धमका गजराज, कांवड़ियों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:27 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार में आए दिन हाथी रिहायसी इलाकों में आ रहे हैं, जिससे लोग खौफजदा है. वहीं बीते दिन भी एक हाथी जंगल से कांगड़ी गांव से पहले पुल के पास अचानक आ धमका. जिससे कांवड़ियों में खलबली मच गई. गनीमत रही कि पुलिस और वन विभाग की टीम पहले से ही मुस्तैद थी.

हरिद्वार में अचानक आ धमका गजराज

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों की रिहायसी इलाकों में आवाजाही जारी है. ताजा मामला देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

दरअसल, महाशिवरात्रि पर कांवड़ लेने के लिए कांवड़िए हरिद्वार आए हुए हैं. कल देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव से पहले पुल के पास अचानक जंगली हाथी आ गया. जिसे देख कावड़ियों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन यातायात पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कावड़ियों को रोका और हाथी को रास्ता पार करने दिया. जिसका वीडियो किसी स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी सड़क पार कर रहा है और कांवड़ियों में किस तरह से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें-Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चारों ओर बम-बम भोले की गूंज

वहीं हरिद्वार सीओ यातायात राकेश रावत ने बताया कि बीते देर रात हाथी का मूवमेंट श्यामपुर क्षेत्र में देखा गया था. कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही क्षेत्र में यातायात व वन विभाग की टीम मुस्तैद थी. क्योंकि इस जगह पर हाथियों का मूवमेंट लगातार बना रहता है. जिसे देखते हुए एक स्पेशल टीम लगाई गई थी.

खटीमा में हाथियों का आतंक: खटीमा वन रेंज में जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में हाथियों का आतंक जारी है. छीनी गोठ और उसके आसपास के इलाकों में हाथियों ने गेहूं की फसल की तबाह कर दी. फसल को बचाने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने छीनी गोठ और आसपास की आबादी में गश्त तेज कर दी है. वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद जोशी ने बताया कि खटीमा वन रेंज से सटे छीनी गोठ और उसके आसपास के आबादी क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से हाथियों का काफी आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों द्वारा जहां गेहूं की फसल रौंदी गई है, वहीं आबादी क्षेत्रों में घुसने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. जिसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.