ETV Bharat / state

लक्सर में डेंगू ने डराया, 15 दिन में मिले 50 से ज्यादा केस, मची हाय तौबा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 10:50 PM IST

Dengue in Uttarakhand
डेंगू का कहर

Dengue in Laksar हरिद्वार का लक्सर डेंगू के डंक से कराह रहा है. हर कोई डर रहा है कि कहीं डेंगू न हो जाए. यही वजह है अस्पतालों में डेंगू टेस्ट करवाने वालों की भीड़ देखी जा रही है. डेंगू से हालात लगातार खराब हो रहे हैं. महज एक पखवाड़े के भीतर 50 से ज्यादा लोगों को डेंगू हो चुका है. जबकि, एक बुजुर्ग की जान डेंगू से जा चुकी है.

डेंगू के डंक से कराह रहे लोग

लक्सरः हरिद्वार देहात क्षेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. जहां डेंगू को लेकर लोग दहशत में हैं तो वहीं स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित नजर आ रहा है. अकेले लक्सर क्षेत्र में ही एक पखवाड़े के भीतर डेंगू के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिससे हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. हर कोई डेंगू का टेस्ट करवाने अस्पताल और लैबों की तरफ भाग रहा है.

डेंगू से पीड़ित ज्यादातर लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास कर रहा है. नगर और देहात क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को डेंगू से बचाव के टिप्स दे रही है. इसके अलावा एंटी लार्वा कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है.

Dengue in Uttarakhand
डेंगू से हाल बेहाल

बता दें लक्सर और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. जो सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. लक्सर में डेंगू के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले में कैंप लगाकर डेंगू की जांच भी की.

Dengue in Uttarakhand
डेंगू से लोग परेशान

वहीं, प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश पालिका को दिए. वहीं, डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फॉकिंग किया जा रहा है. इसके बावजूद भी डेंगू के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. हर तरफ डेंगू को लेकर दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में इस रेट में कराएं डेंगू का टेस्ट, लक्षण और बचाव के तरीके भी जानिए

डेंगू से कैसे बचें? एसीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा ने लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर के आस पास या अंदर भी पानी न जमा होने दें. कूलर में अगर पानी है तो इसमें केरोसिन तेल डालकर रखें. इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है.

पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढक कर रखें. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें. सोते समय में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. अगर आपने गमले रखें तो उसमें पानी न जमा होने दें.

डेंगू से ठीक होने के लिए क्या खाएं? डेंगू होने पर गुनगुना पानी पिएं और खूब सारा हेल्दी लिक्विड डाइट लें. डेंगू के बुखार में नारियल पानी पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है.

Last Updated :Sep 11, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.