ETV Bharat / state

Watch Video: मुकदमे में फंसाने के लिए मुर्गे का खून सिर पर डालकर पहुंचा थाने, पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:47 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Roorkee Fight Between Two Sides रुड़की में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस को मारपीट में खून खराबा दिखाने के लिए नया तरीका अख्तियार किया गया. हालांकि पुलिस की तत्परता से तस्वीर साफ हो गई. किशोर के सिर पर मुर्गे का खून डालकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी.

मुकदमे में फंसाने के लिए मुर्गे का खून सिर पर डालकर पहुंचा थाने

रुड़की: दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है. दरअसल, रुड़की में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर उनके परिजनों में टकराव हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के बच्चे को चोट आ गई, जिसके बाद घायल पक्ष तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस को खून खराबा दिखाने के लिए दूसरा पक्ष अपने 14 साल के बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर पुलिस के पास पहुंच गया. शक होने पर पुलिस ने जब उसके सिर से खून साफ किया तो उस जगह कोई भी चोट का निशान नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे जमकर फटकार लगाई.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर कॉलोनी में बच्चों में बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बच्चों के परिजन आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया. वहीं इस मारपीट में एक पक्ष को चोट आ गई. जिसके बाद घायल पक्ष रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंच गया. जहां पर पुलिस ने उसके सिर में चोट देखकर मेडिकल कराने के लिए उसे चिट्ठी पकड़ा दी. उधर जब दूसरे पक्ष को इस बात की जानकारी लगी तो उसने भी मेडिकल कराने और एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक अलग ही तरीका निकाला.
पढ़ें-होशियारी पड़ी भारी! शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी, पुलिस ने थाने में बुलवाया 'कुकड़ू कू'

मारपीट में चोट ना लगने के बावजूद पुलिस को खून खराबा दिखाने के लिए उसने अपने 14 साल के बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगा दिया, जिसके बाद वह रोते और बिलखते हुए नाटक कर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. साथ ही पुलिस को सिर पर खून दिखाते हुए मेडिकल कराने की चिट्ठी भी मांगी. हालांकि उसकी एक गलती ने उनकी सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी. दरअसल, किशोर के शरीर पर मुर्गे का एक बाल चिपका हुआ था, जिसको देख एक पुलिसकर्मी को शक हो गया, जिसके बाद उसकी बारीकी से छानबीन की गई.

खोजबीन में पता चला कि खून किशोर का नहीं बल्कि मुर्गे का है. इतना ही नहीं मामले की गहराई तक जाने के लिए किशोर के बाल साफ कराए गए, जिससे पूरी पिक्चर साफ हो गई. किशोर के सिर पर एक खरोंच तक नहीं थी, बल्कि एक चिकन सेंटर पर जाकर उन्होंने मुर्गे का खून किशोर के सिर पर डालकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया. जिसके बाद पूरी पिक्चर साफ होने पर पुलिस द्वारा आरोपियों को जमकर फटकार लगाई गई.

Last Updated :Aug 29, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.