ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हल्द्वानी में नारकोटिक्स ने नशा तस्कर दबोचा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 8:13 PM IST

LAKSAR
लक्सर

Two accused arrested in murder case in laksar लक्सर पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और फिर मारपीट में एक शख्स की मौत हो जाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ हल्द्वानी में नारकोटिक्स और पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर नवादा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. उक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कराने का भी प्रयास किया. लेकिन बैठक के दौरान भी दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए.

घटना के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी गांव कासमपुर नवादा में खेल के दौरान दो बच्चों में कहासुनी और हाथापाई हुई. इसके बाद मामला बच्चों के परिजनों तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट, पथराव तक पहुंच गया. जिसमें दोनों तरफ के लगभग आठ लोग घायल हुए. जो इलाज और मेडिकल कराने के बाद घर लौट गए थे. इस घटना को लेकर गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में राजीनामा कराने के लिए पंचायत बुलाई. पंचायत में दोनों पक्षों के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. लेकिन पंचायत के दौरान एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के मुरसलीन, इदरीस और सुभान को गंभीर चोटें आई. जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल पक्ष की तरफ से कोतवाली में 29 अक्टूबर को गांव निवासी नफीस, रहीस, इकराम, हनीफ, मुशर्रफ और गुलशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

इस दौरान घायल इदरीस की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान को निर्देशित किया. आदेशों का पालन करते हुए सीनियर सब इंस्पेक्टर मनोज गैरोला के नेतृत्व में टीम ने आरोपी इकराम पुत्र मांगता और नसीम उर्फ कल्लू पुत्र यासीन को मंगलवार को मोहम्मदपुर बुजुर्ग फाटक से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त

नशा तस्कर गिरफ्तार: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) नैनीताल और थाना वनभूलपुरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 103 नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शहर के गांधीनगर तिराहे के पास वार्ड नंबर-27 थाना वनभूलपुरा से चेकिंग के दौरान आरोपी विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी पुत्र आनंद प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना वनभूलपुरा को प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके खिलाफ थाना वनभूलपुरा में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.