हरिद्वार में कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख, नुकसान देख मालिक को लगा सदमा
Published: Nov 13, 2023, 10:55 AM


हरिद्वार में कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख, नुकसान देख मालिक को लगा सदमा
Published: Nov 13, 2023, 10:55 AM

Haridwar Fire Incident हरिद्वार में बीती रात एक कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से कबाड़ी के गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कबाड़ी गोदाम के स्वामी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
हरिद्वार: बीती देर रात हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में सेक्टर-2 भेल के पास बने एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. उसके बावजूद भी आग पर काबू पाने में लगभग 5 घंटे का समय लगा. वहीं आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं आग लगने का वजह पटाखे की चिंगारी बताई जा रही है.
आग ने लिया विकराल रूप: जानकारी देते हुए हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि बीते देर रात हरिद्वार के सेक्टर- 2 के पास बने एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना हुई. आग को बुझाने का ऑपरेशन 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चला. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी प्रतीक हो रही है. वहीं आग से लगे नुकसान का आकलन लगाना अभी मुमकिन नहीं है.
पढ़ें-हल्द्वानी में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, सो रहे तीन लोगों की मौत, तीन भागने में रहे कामयाब
कबाड़ गोदाम स्वामी की बिगड़ी तबीयत: अभिनव त्यागी ने आगे बताया कि बीते देर रात हरिद्वार में तीन घटनाएं आग लगने की सामने आई. जिसमें एक टेंपो में भी आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. इसी के साथ स्थानीय निवासियों ने बताया कि जैसे ही कबाड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मालिक को लगी, वैसे ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भी ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है की कबाड़ी के गोदाम में लाखों का सामान पड़ा था.
