ETV Bharat / state

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मतगणना में धांधली का लगाया आरोप, बोले- सत्ता के दबाव में हुआ 'खेल'

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:36 PM IST

Panchayat Election Haridwar
Panchayat Election Haridwar

बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल (BSP state president Aditya Brijwal) ने हरिद्वार त्रिस्तरीय चुनाव (Panchayat Election Haridwar) में हुई मतगणना में हुई धांधली को लेकर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में आकर चुनाव अधिकारियों ने बसपा प्रत्याशियों को हराने का काम किया है.

रुड़की: हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Haridwar) में चुनाव आयोग पर बसपा ने मतगणना में धांधली आरोप लगाया है. रुड़की के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल (BSP state president Aditya Brijwal) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में जानबूझकर बसपा के प्रत्याशियों को चुनाव में हराया गया है. ऐसे में इस षडयंत्र के खिलाफ बसपा सड़कों तक आंदोलन करेगी और कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेगी.

बसपा प्रदेशाध्यक्ष बृजवाल ने कहा कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव में धांधली करने का काम किया है और जानबूझकर बसपा के जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का षडयंत्र रचा है. उन्होंने कहा कि जिले में करीब पांच से छह बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर आए हैं और उन्होंने अगर रिकाउंटिंग की मांग की तो उनकी मांग स्वीकार नहीं की गई. वहीं, भाजपा प्रत्याशियों की मांग पर चार-चार बार रिकाउंटिंग की गई.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मतगणना में धांधली का लगाया आरोप.

पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव में AIMIM की एंट्री, दो समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत चुनाव जीता

उन्होंने कहा कि किशनपुर जमालपुर सीट से बसपा प्रत्याशी नीलम विजयी हुई थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी की मांग पर फिर से तीन बार काउंटिंग की गई. वहीं, काउंटिंग के 72 घंटे बाद तक प्रत्याशी को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, इसके साथ ही सिकरोढ़ा सीट पर भी बसपा प्रत्याशी को रिकाउंटिग में हराया गया. साथ ही मेहवड़ खुर्द और बढेड़ी राजपुताना सीट पर भी बसपा प्रत्याशियों को हराया गयाय उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है और बसपा इसके खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

वहीं, किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी 400 से अधिक वोटों से जीत रही थीं पर प्रशासन ने उन्हें रिकाउंटिंग के नाम पर बेईमानी कर जबरदस्ती हराने का काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की शह पर उन्हें देर रात पुलिस द्वारा उन्हें उठवाकर भी दबाव बनाने का प्रयास किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.