ETV Bharat / state

हरिद्वार में BMW कार का एक्सीडेंट, एयर बैग की वजह से बची युवक की जान

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:30 PM IST

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है. बताया जा रहा है कि चालक की जान एयर बैग की वजह से बची है. अभी घायल का इलाज चल रहा है.

Haridwar Car Accident
हरिद्वार में कार हादसा

हरिद्वारः श्यामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. गनीमत रही कि कार के एयर बैग समय पर खुल गए थे, जिसकी वजह से कार चला रहे युवक को कम चोटें आई. हादसे की सूचना पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घायल चालक का रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल भिजवा दिया है.

श्यामपुर थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर शाम करीब 9:15 बजे श्यामपुर की ओर से आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर चंडी देवी रोपवे से पहले खाई में जा गिरी. कार को खाई में गिरता देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चंडी घाट चौकी पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस ने जवानों ने घायल कार चालक को अंधेरे में रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. जहां से 108 के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः जिस जगह पर ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट, उसी जगह पर डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार

पुलिस की मानें तो घायल युवक का नाम कमल कांत है, जो कनखल का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसे पैरालिसिस हुआ है. प्रत्यदर्शियों की मानें तो कमल सड़क पर गाड़ी मोड रहा था. तभी बैक करते कार सड़क से नीचे जा गिरी. एयर बैग की वजह से कार चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई है. श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि कार सवार युवक को ज्यादा चोट नहीं आई हैं, उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. जबकि शरीर पर कुछ छोटी मोटी चोटें लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.