जिस जगह पर ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट, उसी जगह पर डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार
Published: Mar 15, 2023, 10:09 PM


जिस जगह पर ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट, उसी जगह पर डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार
Published: Mar 15, 2023, 10:09 PM
जिस जगह पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था, आज उसी जगह पर एक कार हादसे का शिकार हुआ है. यह कार पहले तो ट्रैक्टर टॉली से टकराई, फिर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई. इस हादसे में चार लोग गायल हो गए. सभी नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कस्बे के पास एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. जिसके बाद रेलिंग तोड़ते हुए कार हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में नोएडा के चार दोस्त घायल हो गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया, फिर जाम को खुलवाया. यह हादसा ठीक उसी जगह हुआ, जहां पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार पलटी थी.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ग्रेटर नोएडा निवासी साहिल, सावन, प्राची गौतम और श्रुती कार से हरिद्वार जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनकी कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. जैसे ही ये लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई. इसके बाद कार साइड से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने से बच गई. जिसके बाद कार ने हाईवे की रेलिंग तोड़ दी और दूर तक घिसटते हुए चली गई. जिसके बाद कार पलट गई.
ये भी पढ़ेंः 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने
हादसा काफी खौफनाक था, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने ही कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि यह हादसा ठीक उसी जगह पर हुआ, जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें ऋषभ पंत घायल हो गए थे. हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार जलकर खाक हो गई थी.
