ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:44 PM IST

रुड़की में एक सड़क हादसा(road accident in roorkee) हो गया. यहां एक बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार(Pickup driver absconded from the spot) हो गया.

Etv Bharat
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में चुड़ियाला मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकपअ वाहन ने बाइक को टक्कर(road accident in roorkee) मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत(Bike rider died in a road accident) हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन को छोड़कर मौके से फरार(Pickup driver absconded from the spot) हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया है.

जानकारी के मिताबिक शिवपुर, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर निवासी सोनू शुक्रवार को बाइक से किसी काम के सिलसिले में भगवानपुर कस्बे में आया था. दोपहर करीब एक बजे वह बाइक से वापस जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक खेलपुर-मोहितपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े, ग्रामीणों को आता देख आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

पढे़ं-कल से उत्तराखंड में शुरू होगा खेल महाकुंभ, 10 करोड़ का बजट, 4 महीने होंगी खेल प्रतियोगिताएं

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

पढे़ं- CM धामी ने किया रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, अगस्त 2021 को हुआ था धराशायी

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी. वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.