ETV Bharat / state

CM धामी ने किया रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, अगस्त 2021 को हुआ था धराशायी

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:48 PM IST

साल 2021 में रानीपोखरी पुल धराशायी हो गया था. अब ये पुल बनकर तैयार हो गया है. पुल का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इसके अलावा सीएम धामी ने विकासनगर वासियों को भी पुल की सौगात दी. उन्होंने शीतला नदी पर बने पुल का भी लोकार्पण किया.

Ranipokhari bridge in Doiwala
रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन

डोईवालाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया. करीब 16 करोड़ की लागत से जाखन नदी पर यह पुल बनाया गया है. पुराना पुल पिछले साल अगस्त महीने में नदी के तेज बहाव में धराशाई हो गया था. इसके अलावा सीएम धामी ने अन्य पुलों का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन (CM Dhami inaugurate Ranipokhari bridge) किया. लोक निर्माण विभाग ने 16 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया है. इसके साथ ही सीएम धामी ने 13 करोड़ की लागत से तैयार विकासनगर में लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी पर बने पुल को भी जनता को सौंपा. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि रानीपोखरी पुल के गिरने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यही पुल राजधानी से पूरे गढ़वाल को जोड़ता है.

CM धामी ने किया रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन.

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए 6 महीने के भीतर कार्यदायी संस्था को पुल को तैयार करने को कहा और समय रहने पुल का निर्माण भी हो गया. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़कों का जाल (Road Connectivity in Uttarakhand) बिछ गया है. चारधाम को जाने वाले मार्ग बेहतर हो गए हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखें पुल टूटने का सच

उन्होंने कहा कि देहरादून से दिल्ली की दूरी (Dehradun Delhi Economic Corridor) अब कम होने जा रही है. आने वाले समय में शानिवार और रविवार को दिल्ली से लोग बड़ी संख्या में आएंगे. उन्होंने कहा कि 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Uttarakhand) ने कहा था कि आने वाला समय उत्तराखंड का होगा और वो सपना साकार हो रहा है. रिकॉर्ड पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं.

27 अगस्त 2021 को धराशायी हुआ था रानीपोखरी पुलः बता दें कि 27 अगस्त 2021 को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे. पुल का जो हिस्सा टूटा वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए. दो छोटे हाथी वाहन (सामान ढोने वाले वाहन) के साथ एक और वाहन नीचे फंस गए थे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी.

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.