ETV Bharat / state

रुड़की में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव, जमकर किया हंगामा

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:48 PM IST

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आज सिविल लाइन कोतवाली (Bhim Army worker at Civil Line Kotwali) का घेराव किया. इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा उनपर झूठे मुकदमे दर्ज किये गये हैं. कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह (Bhim Army State President Mehak Singh) ने मुकदमे वापस न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
रुड़की में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

रुड़की: गुरुवार को भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के दो नामजद नेता किरत सिंह और प्रवीण नोटियाल समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन कोतवाली का घेराव किया. कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सत्ता के दबाव में उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. अगर मुकदमे वापस नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बता दें भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने बीते दिन आरोप लगाया था कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला किया है. जिसमें उनकी चार गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. इसके साथ ही पांच लोगों को चोटें आई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन कोतवाली में भाजपा नेता की तहरीर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत 30 से 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष के वाहनों पर हमला, पांच लोग घायल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर आरोप

मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया. भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सत्ता के दबाव में पुलिस ने उनके जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कई दिन पूर्व उनके जिलाध्यक्ष की बाइक भाजपा नेता राम कुमार चौधरी की कार से टकरा गई थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ था, लेकिन वह मामला उसके बाद निपट गया था. अब रामकुमार चौधरी द्वारा स्वयं अपनी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर इसका आरोप भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह(Bhim Army State President Mehak Singh) ने कहा अगर यह झूठे मुकदमे वापस नहीं हुए तो हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.