ETV Bharat / state

इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए डिप्टी जेलर ने रची बड़ी 'साजिश', लिखी कार चोरी की पटकथा, ऐसे खुला 'राज'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 6:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Deputy Jailer One accused arrested in car theft case होटल के बाहर से चोरी की गई कार मामले का भगवानपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक कार चोरी की घटना का मास्टर माइंड कार स्वामी और अंबाला सेंट्रल जेल का डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा है. उसने व्हिकल इंश्योरेंस हड़पने के लिए चोरी की साजिश रची थी.

रुड़की: हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस ने होटल के बाहर से चोरी की गई कार मामले का खुलासा किया है. कार स्वामी और अंबाला सेंट्रल जेल का डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा मामले का मास्टरमाइंड निकला. जेलर ने ही फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंस हड़पने के लिए सगे संबंधियों के साथ चोरी की साजिश रची थी. आरोपी ने अपनी गायब कार का नंबर दूसरी कार पर लगाकर फर्जी घटना को अंजाम दिया था.

डिप्टी जेलर के साले ने दर्ज कराई थी एफआईआर: बता दें हरियाणा के जिला पानीपत अंतर्गत आने वाले गांव गंगाणा थाना बरोदा निवासी पवन कुमार द्वारा तीन दिसंबर को भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया कि वह एक दिसंबर को अपने रिश्तेदार यश कुमार की कार मांगकर चालक सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा. देर होने पर दोनों ने एक होटल में कमरा किराए पर लिया. उन्होंने कार को होटल के बाहर पार्क कर दिया. सुबह जब दोनों होटल से बाहर आए तो, वहां से कार गायब थी. इसके बाद जब होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये. जिसमें पता चला कोई अज्ञात कार लेकर फरार हो गया है.

सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस: पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया. घटना का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से जांचा. जिसमें ड्राइवर सुमित किसी से फोन पर बात करता दिखाई दिया. पड़ताल की गई तो पता चला कि चालक सुमित दुष्यंत (निवासी किशनपुरा, कुरुक्षेत्र) से बात कर रहा था. इसके बाद टीम ने दुष्यंत (संदिग्ध व्यक्ति) से सख्ती से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: मंगलौर डबल मर्डर केस: बैंक लूटने के प्लॉन में साथ नहीं दिया तो पार्टनर को मार डाला, गुस्से में की ट्राली चालक की हत्या, दोनों गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ में खोले कई राज: पूछताछ में संदिग्ध दुष्यंत ने बताया कि अंबाला सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा ने उसे और अपने रिश्तेदार सुमित राणा को इस कार की उत्तराखंड में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था. यश कुमार हुड्डा खुद भी उनके साथ हरिद्वार आया था. ड्राइवर दुष्यंत ने बताया कि सुमित राणा ने भगवानपुर में होटल के पास कार खड़ी की, जिसके बाद वह होटल के अंदर चले गए. इसके बाद दुष्यंत दूसरी चाबी से कार को हरियाणा ले गया. अगले दिन यश कुमार के साले पवन कुमार ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया.

ऐसी रची साजिश: पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सेंट्रल जेल अंबाला के डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा ने अपनी कार (रजिस्टर्ड नंबर HR12X-3502) का मोटर वाहन इश्योरेंस क्लेम हासिल करने के लिए अपनी कार जैसी अन्य कार रेनॉल्ट स्काला (नंबर HR6BW- 2744) पर अपनी गाड़ी की जाली नंबर प्लेट लगाकर अपने साथियों के साथ इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया. बता दें कि कार HR6BW- 2744 डिप्टी जेलर जिला जेल भिवानी हरियाणा अजय कुमार बलहारा (पुत्र बिजेन्द्र कुमारन निवासी रोहतक) के नाम पर पंजीकृत है, जिसे हुड्डा ने कम दामों में खरीदा था और इस कार पर अपनी पहली कार की नंबर प्लेट लगा दी थी.

डिप्टी जेलर के खिलाफ केस दर्ज: अभियोग में सबूतों के आधार पर यश हुड्डा निवासी रोहतक हरियाणा के खिलाफ धारा 465, 482,120 बी भादवि की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: 'यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब' के नाम पर करोड़ों की धोखाध़ड़ी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Last Updated :Dec 30, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.