ETV Bharat / state

Haridwar: कोर्ट में बहस के दौरान वकील की मौत, ससुरालियों से परेशान युवक ने दी जान

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार के जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद में बहस के दौरान वकील की मौत हो गई है. वहीं ज्वालापुर क्षेत्र में ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरिद्वार: जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद के परिवार न्यायालय में सोमवार उस समय हड़कंप मच गया, जब एक केस की पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. साथी अधिवक्ता इससे पहले उन्हें लेकर पास के अस्पताल ले जाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. साथी अधिवक्ता की इस तरह हुई मौत से पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर ज्वालापुर के रहने वाले अधिवक्ता संजय यादव पिछले लंबे समय से हरिद्वार के जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे. रोजाना की तरह सोमवार को भी वे कोर्ट पहुंचे. उनके कुछ केस बहस के लिए अलग-अलग अदालतों में लगे हुए थे. उनके से एक मामले की बहस परिवार न्यायालय में भी होनी थी, जिसके लिए वह शाम को न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत हुए.

कोर्ट में अपनने मुवक्किल की तरफ से बहस करने के दौरान ही उन्होंने छाती पकड़ ली और बैठ गए. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता अधिवक्ता संजय यादव जमीन पर गिर पड़े, जिसे देख साथी अधिवक्ता तत्काल उन्हें गाड़ी में डाल पास में स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया, लेकिन तब तक अधिवक्ता की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: Rishikesh: होटल के कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस

ससुरालियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या: वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली है. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेक भारती निवासी झंडा चौक सराय की पांच साल पहले रुड़की निवासी एक युवती से शादी हुई थी. सोमवार दोपहर विवेक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल लेकर रानीपुर झाल स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. अस्पताल से सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट को अंतिम बयान के लिए पत्र लिखा. जिसके बाद नायब तहसीलदार के सामने युवक के बयान द‌र्ज कराया और ससुरालियों से परेशान होने के कारण जहर खाने की बात कही.

बयान दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. युवक कड़च्छ मोहल्ले में दुपट्टे की दुकान चलाता था. उसकी एक बेटी भी है, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.