Youth Drowned in Ganga: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी
Updated on: Jan 31, 2023, 7:54 PM IST

Youth Drowned in Ganga: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी
Updated on: Jan 31, 2023, 7:54 PM IST
लक्सर में एक युवक गंगा नदी में लकड़ी लेने पहुंचा था. इस दौरान गंगा में तेज बहाव होने के कारण युवक नदी की धारा में बह गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश कर रही है, लेकिन फिलहाल युवक का पता नहीं पाया है.
लक्सर: कोतवाली लक्सर के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक गंगा में लकड़ी लेने गया था, लेकिन तेज बहाव की वजह से वह गंगा में बह गया. सूचना मिलने पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है, युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक भिक्कमपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है.
बता दें कि लक्सर के भिक्कमपुर गांव के नजदीक में तालिब और संदीप गंगा नदी में लकड़ी लेने गए थे. वापस लौटते समय संदीप संदीप गंगा के तेज बहाव बहने लगा और खुद को संभाल नहीं सका. देखते देखते ही संदीप गंगा की तेज धारा में बह गया. उसके साथ लकड़ी लेने गए तालिब के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर उसके पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. गंगा की तेज धार में बहे संदीप की तलाश की जा रही है.
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि संदीप (28 वर्ष) गंगा के बहाव में बह गया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. संदीप की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी लगाया गया है. युवक की तलाश की जा रही है. बता दें ऐसा लक्सर में गंगा में किसी के बहने का यह कोई पहला मामला नहीं है. गंगा नदी के किनारे ग्रामीणों की खेती की जमीन है, जिसकी देखरेख और खेती करने के लिए ग्रामीणों को नदी से होकर जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Vijay Vatsalya Death: प्रमोद वात्सल्य ने बेटे की मौत को बताया संदिग्ध, FIR दर्ज कराने की मांग
इससे पहले भी गंगा के तेज बहाव में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. हालांकि, प्रशासन द्वारा लोगों को बीच-बीच में सूचना प्रसारित करता रहता है, लेकिन कुछ ग्रामीण इन चीजों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी करते हैं और खेतों की ओर नदी से होकर जाते हैं. जिसकी वजह से कई बार लोग गंगा के तेज बहाव में फंस जाते हैं. इस बार संदीप पुत्र धर्मपाल, निवासी भिक्कमपुर गांव भी गंगा की तेज बहाव में बह गया. पुलिस गंगा में संदीप को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
