ETV Bharat / state

गांव में देर रात चहलकदमी करता दिखा गुलदार, खौफजदा ग्रामीण

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:24 PM IST

roorkee
रुड़की के गीं शहीदपुर गांव में देर रात चलहकदमी करता दिखा गुलदार

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र स्थित गीं शहीदपुर गांव में गुलदार का आतंक बरकरार है. देर रात एक बार फिर गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं, अब शिकायत पर वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है.

रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र के गीं शहीदपुर गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत है. देर रात भी एक गुलदार गांव के पास टहलता हुआ दिखाई दिया था. इसी दौरान एक ग्रामीण ने गुलदार की चहलकदमी अपनी मोबाइल फोन पर कैद कर ली. ऐसे में अब ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कवायद में जुट गई है.

पढ़ें- सात वर्षीय बच्ची को मारने वाला गुलदार नरभक्षी घोषित, पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा

बता दें कि भगवानपुर के गीं शहीदपुर गांव में पिछले दो महीनों से गुलदार की दहशत बनी हुई है. हांलाकि, वन विभाग की टीम एक गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ भी चुकी है, लेकिन क्षेत्र में अभी और भी गुलदार चहलकदमी कर रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में अभी भी दहशत बनी हुई है. वहीं, वन विभाग की टीम भी गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार सक्रिय है लेकिन अभी गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा है.

वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव के जंगल में पिंजरा भी लगाया हुआ है और गुलदार को लालच देने के लिए उसमे एक मुर्गा भी बांधा हुआ है. लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा है. पिछले कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन उसके पंजों के निशान ग्रामीणों को देखने को मिल रहे थे. वहीं, बीती रात गुलदार फिर दिखाई दिया है. जिसकी फोटो भी सामने आ गई है, फोटो आने के बाद ग्रामीण और भी ज्यादा सतर्क हो गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.