ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला कोर्ट फूटा कोरोना बम, 75 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:51 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज रविवार को हरिद्वार जिला कोर्ट में 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को आइसोलेट कर दिया है.

haridwar corona update news
हरिद्वार कोरोना न्यूज

हरिद्वार: पूरे प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में आज जिला कोर्ट के 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएमओ हरिद्वार ने कोर्ट को दो 2 दिन बंद करने की सलाह दी गयी है. फिलहाल कोर्ट को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगा.

सीएमओ हरिद्वार डॉ. खगेंद्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की जांच कराई जा रही है. इससे पहले नगर निगम में लोगों की कोरोना जांच कराई. उसके बाद कल (शनिवार) हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित कोर्ट परिसर में जांच कराई गई, जिसमें 153 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 75 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, 3727 संक्रमित मिले

बता दें कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3,727 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 31,310 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.