ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे सवाल, कहा- बाबा केदार से किये वादों का दें हिसाब

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:42 AM IST

यूथ कांग्रेस के पीएम मोदी से सवाल

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर जमकर निशाना साधा.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी से कुछ तीखे सवाल किये है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन यहां से लौटते समय वह सूबे की जनता को इतना बताते जाएं कि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए क्या किया है.

थ कांग्रेस के पीएम मोदी से सवाल

पढ़ें- 2019 में बना पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोण, जानें- गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गणित

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता को राहत मिले. आज मंहगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है. नोटबंदी और जीएसटी ने आम जनता से लेकर व्यापारियों तक की कमर तोड़ दी है.

वहीं, यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर उनसे कुछ तीखे सवाल किये हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी देहरादून आएं तो उन्हें प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि बाबा केदार से किए उनके वायदे का क्या हुआ. पीएम ने उत्तराखंड को जो विशेष पैकेज देने के वादा किया था वो अभीतक पूरा नहीं हो पाया है. गंगा स्वच्छता और रोजगार के मामले में भी मोदी सरकार फेल साबित हुई है.

पढ़ें- राज दरबार से जनता दरबार तक...टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

बता दें कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के दौरे को लेकर आज शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करेगी. जिसके तहत वह पतंग की चरखी से धागा लपेटने जा रही है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री से उनके पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं.

Intro:slug-UK-DDN-4march-congress on hisaab do javaab do

प्रधानमंत्री मोदी कल परेड ग्राउंड में टिहरी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, मगर कांग्रेस की पार्टी के सहयोगी संगठन युथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से तीखे सवाल किए हैं,युवा कांग्रेस ने कुछ सवाल किये हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं लेकिन जब वह यहां से वापस जाएं, तो इतना जरूर बताते जाएं कि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए क्या किया।


Body:युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने उत्तराखंड प्रभारी अंकुर वर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता को राहत मिले उल्टा बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है, मोदी सरकार के नोट बंदी वह जीएसटी के फैसले ने जनता का की मुश्किलों को बढ़ाया, वही सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी की स्थिति यह है कि पिछले 45 साल के रिकॉर्ड टूटे हैं व प्रतिवर्ष जीएसटी और नोटबंदी से एक करोड़ दस लाख नौकरियां युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
बाईट-अंकुर वर्मा ,राष्ट्रीय सचिव, युवा कांग्रेस

वहीँ युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाने पर लेते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में कल देश के प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं लेकिन युवा कांग्रेस मोदी से कुछ सवाल करना चाहती है कि कल जब पीएम मोदी देहरादून आएं तो उन्हें प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि जो बाबा केदार से उन्होंने वायदे किए थे उन वायदों का क्या हुआ, उन्होंने डबल इंजन के सरकार मिलने के बाद उत्तराखंड को विशेष विशेष पैकेज देने का वायदा किया था, पीएम मोदी ने मां गंगा की कसम खाकर कहा था कि गंगा को साफ करूंगा मगर उस सफाई का क्या हुआ, प्रदेश में संत दम तोड़ रहे हैं, युवाओं से पीएम मोदी ने वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, इसके विपरीत करोड़ों रोजगार नोटबंदी से चले गए, भाजपा ने प्रदेश को त्रिवेंद्र रावत के रूप में एक ऐसा सीएम दिया है जो महिलाओं का तिरस्कार करते हैं,और जब अडानी आते हैं तो पुष्प गुच्छ लेकर उनका स्वागत करने सड़कों पर आ जाते हैं, इस प्रदेश को झूठ ,मक्कारी और धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 2 लोगों की कोई बिरादरी नहीं होती है एक किसान की और एक नौजवान की ,किंतु मोदी ने दोनों को जाती धर्म में बांटने का प्रयास किया है। जबकि युवा का उल्टा करने पर वायु बनता है, इसी वायु की गति से भाजपा प्रदेश से जाने वाली है और कांग्रेस प्रदेश की पांचों सीटें जीतने वाली हैं।
बाईट- वैभव वालिया, सोशल मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस


Conclusion: एक तरफ युवा कांग्रेस की जिला इकाई प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर चरखी से धागा लपेटने जा रही है,तो वहीं उनके राष्ट्रीय नेताओं ने पीएम मोदी से युवाओं को हिसाब दो जवाब दो के तहत पाँच साल के कार्यकाल पर सवाल उठा रही है।
Last Updated :Apr 5, 2019, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.