ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 8 मार्च से लागू होगी महिला नीति, गैर सरकारी संस्थाओं में भी मिल सकता है मातृत्व अवकाश

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:50 AM IST

Etv Bharat
उत्तराखंड में 8 मार्च को लागू होगी महिला नीति

उत्तराखंड में महिलाओं के लिए महिला नीति तैयार (Mahila Policy for Women in Uttarakhand) की जा रही है. इस नीति के जरिये महिलाओं के उत्थान के काम को आगे बढ़ाया जाएगा. राज्य महिला आयोग (Uttarakhand State Women Commission) 8 मार्च तक राज्य में महिला नीति लागू (Women policy implemented in Uttarakhand till March) करने की कोशिश रहा है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड की महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य महिला आयोग जल्द ही महिला नीति (women policy in uttarakhand) को लागू करने वाला है. महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल (Women Commission President Kusum Kandwal) ने कहा कि 8 मार्च तक यह नीति लागू कर दी जाए इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में गैर सरकारी संस्थाओं में भी मातृत्व अवकाश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग प्रदेश में महिला थानों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कोशिश कर रहा है.

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि अभी तक आयोग केवल घरेलू हिंसा व अन्य रूप से प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम कर रहा था. अब भविष्य में आयोग महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम करेगा. इस दिशा में लगातार राज्य महिला आयोग अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. फिलहाल महिला नीति बनाए जाने की प्रक्रिया गतिमान है. आयोग की कोशिश है कि 8 मार्च तक महिला नीति लागू कर दी जाए.
पढ़ें- जोशीमठ में आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, होटल मालिक धरने पर बैठे, CM ने दिया एक माह का वेतन

इसके अलावा राज्य में महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए महिला थानों की संख्या बढ़ाने की कोशिश भी की जा रही है. इस संबंध में 16 जनवरी को पुलिस के अधिकारियों के साथ महिला आयोग की बैठक है. जिसमें कानून के एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है. बैठक में जानकारी ली जाएगी कि आखिरकार अब तक उत्तराखंड में जितने भी महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, उनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है या नहीं. इसके अलावा मजबूरी और जबरदस्ती के कारण समाज की मुख्यधारा से भटके महिलाओं को भी समाज में सम्मान दिलाने का प्रयास राज्य महिला आयोग कर रहा है.
पढ़ें- जोशीमठ भू-धंसाव: NIT उत्तराखंड के वैज्ञानिक करेंगे 'संकट' का अध्ययन, बचाव का रास्ता खोजेंगे

गैर सरकारी संस्थाओं में भी होगा मातृत्व अवकाश: मातृत्व अवकाश को लेकर आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अभी महिलाओं को सरकारी संस्थाओं में ही मातृत्व अवकाश मिलता है, लेकिन अब आयोग गैर सरकारी और निजी संस्थाओं में भी मातृत्व अवकाश को लेकर पहल कर रहा है. जल्द ही महिलाओं को सरकारी के साथ गैर सरकारी और निजी संस्थाओं में मातृत्व अवकाश दिलाया जायेगा.
पढ़ें- Joshimath Sinking Update: जोशीमठ में आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, एजेंसियां तैयार

बढ़ाए जायेंगे महिला थाने: राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि अभी उत्तराखंड में दो महिला थाने हैं. जिनकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में और भी महिला थाने बनाए जाएंगे, फिलहाल इस पर मंत्रणा जारी है.
पढ़ें- हाइड्रो पावर परियोजना, सुरंग और एक धंसता शहर! उत्तराखंड में प्रोजेक्ट पर छिड़ी बहस

जोशीमठ पर राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग की नजर: कुसुम कंडवाल ने कहा कि जोशीमठ त्रासदी के बारे में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा को अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देश पर वह जल्दी ही जोशीमठ जाएंगी. पीड़ित महिलाओं की मदद करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने बताया कि जोशीमठ में प्रभावित लोगों की पूरी लिस्ट मंगा ली गई है. महिला आयोग हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.