ETV Bharat / state

उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:13 PM IST

उत्तराखंड में महिलाओं ने जेपी नड्डा के माध्यम से पीएम मोदी को पत्र भेजा है. जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने को लेकर आभार जताया गया है.

women-in-uttarakhand-write-to-pm-modi-expressing-gratitude-for-raising-the-age-of-marriage-for-girls
उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र

देहरादून: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत की अगुआई में महिलाओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा है. जिसमें महिलाओं ने विवाह की उम्र 21 साल करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

इस दौरान महिलाओं ने कहा लड़कियों को शादी की उम्र में लड़कों की बराबरी का अधिकार देने वाला केंद्र का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक है. राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मोदी सरकार के इस कदम को प्रगितिशील कदम बताया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में 200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, DIG ने की ईनाम की घोषणा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के संबंध में लंबे समय से विभिन्न महिला संगठनों, विचारकों और समाजसेवियों द्वारा आवाज उठाई जाती रही है. यह निर्णय न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा अर्जित करने तथा खेल व रोजगार की दृष्टि से खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने का अधिक अवसर भी देगा.

उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन को यथार्थ कर दिखाया है. अब तक देखा जाता था कि 18 वर्ष की उम्र तक आते आते बेटियां शिक्षित तो हो जाती थी लेकिन उच्च शिक्षा अर्जित करने या करियर बनाने के लिए जितने समय की आवश्यकता होती है वह उन्हें नहीं मिल पाती थी.

पढ़ें- 3 दिनों से मूकबधिर किशोरी लापता, परिजनों ने किया मंडी चौकी का घेराव

इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा केंद्र सरकार की पहल का हर जगह स्वागत हो रहा है. उन्होंने कहा आज की बालिकाएं इस फैसले के बाद अपने उज्जवल भविष्य को लेकर आश्वस्त हुई हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में आज लगातार महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है. उत्तराखंड में वैसे भी शुरुआत से ही मात्र शक्ति का अपना एक अलग इतिहास रहा है.

दीप्ति रावत ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाजपा की जीत की दास्तां लिखेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी चुनावों में महिला प्रत्याशियों लेकर भी इस बार नया इतिहास रचा जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.