ETV Bharat / state

जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, भाग्य का मिलेगा साथ या किस्मत मारेगी पलटी?

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 12:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे और क्या कह रहे है 12 राशियों की ग्रह चाल. इस सप्ताह कौन सा रंग रहेगा आपके लिए उत्तम, कौन सा अंक होगा लकी, कौन सा दिन शुभ रहेगा.

जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह.

हल्द्वानी: आने वाला यह सप्ताह 18 से 24 दिसंबर तक कैसा रहेगा. ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से हर राशि के जातकों के जीवन पर असर पड़ने वाला है. कैसे रहेगी आपके ग्रहों की चाल.

मेष राशि: मेष राशि में अभी भी राहु की स्थिति के साथ-साथ बुध, शुक्र की युति बनी हुई है. जिसके चलते मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. ग्रहों के उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. लेकिन रोजगार और व्यापार की दृष्टि से मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहने वाला है. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. लेकिन राहु की दृष्टि के चलते पारिवारिक परेशानी हो सकती है. इन सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें. मंगल और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 9 अंक शुभ रहेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि अधिपति शुक्र हैं. वृषभ राशि में अभी भी मंगल की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते यह सप्ताह तनावपूर्ण हो सकता है. बनते हुए कार्य में रुकावट आ सकती है. शासकीय क्षेत्रों से जुड़े लोगों में अपने उच्च अधिकारी से अनबन हो सकती है. ऐसे में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. लेकिन मान सम्मान प्रतिष्ठा की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. यह सप्ताह उत्तम रहे इसके लिए मंगल पाठ की उपासना करें. भगवान हनुमान की आराधना करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 अंक शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि अधिपति भगवान बुध हैं. इस सप्ताह में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रोजगार की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. लेकिन पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह तनाव भरा रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह भगवान सूर्य की आराधना करें. भगवान शिव को जलाभिषेक करें. सभी संकट दूर होंगे. बुध और गुरुवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और सफेद रंग लाभ देगा. 7 अंक शुभ रहेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ योग लेकर आ रहा है. भूमि ,भवन ,वाहन संबंधी लाभ प्राप्त होंगे. नए कार्य की योजना बनेगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. लिखित स्वास्थ्य की दृष्टि से कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है. इस सप्ताह में भगवान शिव की आराधना करें और भगवान सूर्य को अर्घ्य दें, सभी संकट दूर होंगे. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 अंक शुभ रहेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के अधिपति भगवान सूर्य धनु राशि के भगवान बृहस्पति की राशि में बुध और शुक्र के साथ बैठे हुए हैं. जिसके चलते सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. तनाव की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. लेकिन पद मान प्रतिष्ठा के दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. नया कार्य आरंभ होंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. रविवार को भगवान सूर्य की आराधना करें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सभी मनोकामना पूर्ण होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 5 अंक शुभ रहेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के अधिपति भगवान बुध हैं, जो शुक्र बुध के साथ धनु राशि में बैठे हुए हैं. इस सप्ताह धन व्यय के साथ-साथ व्यर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं. पारिवारिक तनाव हो सकता है. लेकिन पद, मान- प्रतिष्ठा के दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. इस सप्ताह प्रातकाल उठकर भगवान सूर्य को अर्घ्य और भगवान शिव को जलाभिषेक करें. सभी बाधाएं दूर होंगी. बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और सफेद रंग लाभ देगा. 7 अंक शुभ रहेगा.

तुला राशि: तुला राशि के अधिपति भगवान शुक्र हैं जो बृहस्पति के घर में बैठे हुए हैं. अभी भी केतु की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए प्रतिकूल बन रहा है. व्यर्थ विवाद हो सकते हैं. न्यायालय संबंधी कार्य में रुकावट आ सकती है. इस सप्ताह अपने क्रोध में नियंत्रण रखें. कोई भी कार्य कर रहे हैं तो अपने परिजनों के सहमति से करें. व्यर्थ भ्रमण और व्यर्थ से इस सप्ताह में बचे. लेकिन व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. शनिवार को भगवान शनि की आराधना करें. शुक्रवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के अधिपति मंगल हैं जो अपने उत्तम राशि में बैठे हुए हैं. इसके चलते यह सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. लेकिन राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को मान सम्मान में वृद्धि होगी. साथ ही धन व्यय के योग बन रहे हैं. अचानक यात्रा हो सकती है. रोजगार और कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकता है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना करें. मंगल स्त्रोत का पाठ करें. सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सिंदूरी रंग का प्रयोग करें. 9 अंक शुभ रहेगा.

धनु राशि: धनु राशि के स्वामी बृहस्पति अपनी राशि मीन में बैठे हुए हैं. सप्ताह के पूर्वार्ध में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. लेकिन सप्ताह का उत्तरार्ध राजयोग लेकर आएगा. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. व्यापारिक प्रतिष्ठान में वृद्धि होगी. लेकिन इस सप्ताह में शत्रु में वृद्धि हो सकती है. शत्रु और विरोधी वर्ग से सावधान रहें. अपनी वाणी में संयम बरतें. सभी परेशानियों से बचने के लिए अपने इष्ट देवता की आराधना करें. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा. 9 शुभ रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि में शनि बैठे हुए हैं जिसके चलते व्यापार वर्ग से जुड़े लोगों यह सप्ताह प्रतिकूल रहेगा. व्यर्थ के लेन-देन से बचें. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. लोहा या वाहन संबंधी व्यापार करने वाले व्यापारी अधिक सावधानी बरते हैं. राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. न्यायालय संबंधी विवाद इस सप्ताह में समाप्त होंगे. इस सप्ताह में शनि की उपासना करें और शनि का दान करें. सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 अंक शुभ रहेगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के अधिपति भगवान शनि हैं. कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है. कुंभ राशि में इस सप्ताह राजयोग के योग बन रहे हैं. कैरियर और शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में रुकावट खत्म होगी. धन प्राप्ति के नए अवसर प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. पहले से चली आ रही स्वास्थ्य गिरावट में इस सप्ताह स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. शनि की साढ़ेसाती के चलते भगवान शिव की आराधना करें. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और हरा रंग लाभ देगा. सात अंक शुभ रहेगा.

मीन राशि: मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति अपनी ही राशि में बैठे हुए हैं. संतान और परिवार संबंधी परेशानियां इस सप्ताह दूर होंगी. पहले से रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. अगर कोई नया कार्य कर रहे हैं तो अपनों से बड़े से विचार विमर्श से करें. शनि की साढ़ेसाती के चलते कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. राजनीतिक दृष्टि से पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सोमवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा. 9 अंक लाभ देगा.

Last Updated :Dec 18, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.