ETV Bharat / state

गजबः कॉमर्शियल वाहन में प्राइवेट नंबर प्लेट लगा कर चलते हैं दून के मुख्य नगर आयुक्त, कौन करेगा चालान?

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 8:23 PM IST

दून के मुख्य नगर आयुक्त की गाड़ी

मोटर व्हीकल एक्ट का देहरादून में हो रहा है उल्लंघन. देहरादून के अधिकारी ही उड़ा रहे हैं नियमों का माखौल.

देहरादून: मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कॉमर्शियल वाहनों में पीली रंग की नंबर प्लेट होना अनिवार्य है. लेकिन देहरादून के एक सरकारी अधिकारी के वाहन की नंबर प्लेट पर गौर किया जाए तो कॉमर्शियल वाहन होने के बावजूद भी इनकी गाड़ी पर पीले रंग की जगह सफेद रंग का नंबर प्लेट लगा हुआ मिला.

दरअसल, UK07 TB 0625 नंबर प्लेट लगा वाहन मुख्य नगर आयुक्त देहरादून विनय शंकर पांडे का है. यह वाहन कॉमर्शियल है, जिसे उत्तराखंड शासन की तरफ से मुख्य नगर आयुक्त देहरादून को अलॉट किया गया है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कॉमर्शियल वाहन होने के बावजूद इसमें प्लेट पीले रंग की नहीं बल्कि सफेद रंग की है.

मोटर व्हीकल एक्ट का खुलेआम उल्लंघन

वहीं नंबर प्लेट में जिस तरह से नंबर अंकित हैं वो भी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. दरअसल, मानकों के तहत प्लेट के सभी अक्षरों को बोल्ड होना चाहिए. साथ ही इनके साइज भी एक समान होना चाहिए. लेकिन मुख्य नगर आयुक्त के वाहन की नंबर प्लेट पर गौर किया जाए तो 'B' काफी छोटे अक्षर में लिखा हुआ है. ये सीधे तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है.

मुख्य नगर आयुक्त के वाहन के नंबर प्लेट की गड़बड़ियों को लेकर ईटीवी भारत ने एआरटीओ अरविंद पांडेय देहरादून से बात की. उन्होंने इस मसले पर कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी कॉमर्शियल वाहन में पीली नंबर प्लेट होना अनिवार्य है. ऐसा न होना पूरी तरह से एक्ट का उल्लंघन है. इस स्थिति में वाहन का चालान होने के साथ ही वाहन को सीज भी किया जा सकता है.

अरविंद पांडेय ने ईटीवी भारत से कहा कि यह वाहन जिस भी व्यक्ति के नाम पर है उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. वाहन स्वामी को जल्द नोटिस भेजा जाएगा.

Intro:देहरादून- मोटर वेहक़ील एक्ट के तहत कमर्शियल वाहनों में पीली रंग ( yellow colour) की नंबर प्लेट होना अनिवार्य है। लेकिन यदि आप देहरादून के एक सरकारी अधिकारी के वाहन की नंबर प्लेट पर गौर करेंगे तो कॉमर्शियल वाहन होने के बावजूद आपको इनकी गाड़ी पर पीले रंग की जगह सफेद रंग का नंबर प्लेट लगा नजर आएगा।

UK07 TB 0625 नंबर प्लेट लगा यह वाहन जो आप देख रहे हैं यह मुख्य नगर आयुक्त देहरादून विनय शंकर पांडे की गाड़ी का है बता दें कि यह वाहन एक कमर्शियल वाहन है जिसे उत्तराखंड शासन की तरफ से मुख्य नगर आयुक्त देहरादून को अलॉट किया गया है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड शासन की तरफ से एक वरिष्ठ अधिकारी को जो वाहन अलॉट किया गया है वह पूरी तरह से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करता नजर आता है।

गौरतलब है कि एक कमर्शियल वाहन होने के बावजूद इस गाड़ी का नम्बर प्लेट पीले रंग की जगह सफेद रंग का है । वही इस नंबर प्लेट में जिस तरह से नंबर अंकित किए गए हैं वह भी मोटर व्हीकल एक्ट का पूरी तरह से उल्लंघन है। दरअसल मानकों के तहत नम्बर प्लेट के सभी अक्षरों को बोल्ड लेटर्स में होना चाहिए । साथ ही इनके साइज भी एक समान होने चाहिए । लेकिन जब आप मुख्य नगर आयुक्त के वाहन की नम्बर प्लेट पर गौर करेंगे तो इसमें मौजूद अक्षर ' B ' काफी छोटे अक्षर में लिखा हुआ है। जो सीधे तौर पर मोटर वेहक़ील एक्ट का उलंघन है






Body:वहीं देहरादून के मुख्य नगर आयुक्त के वाहन के नंबर प्लेट की गड़बड़ियों की बात जब हम एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे के संज्ञान में लाएं तो उनका कहना था कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी कमर्शियल वाहन में पीली नंबर प्लेट होना ही अनिवार्य है यदि कोई ऐसा नहीं करता तो यह पूरी तरह एक्ट का उल्लंघन है इस स्थिति में वाहन का चालान होने के साथ ही वाहन को स्विच भी किया जा सकता है वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि यह वाहन जिस भी व्यक्ति के नाम है इसका पता लगाकर वाहन स्वामी को नोटिस भेजा जाएगा।

बाइट- अरविंद पांडेय एआरटीओ देहरादून




Conclusion:बरहाल एक कमर्शियल वाहन होने के बावजूद सफेद रंग की नंबर प्लेट लगाना पूरी तरह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है । यह बात खुद एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे भी स्वीकारते हैं । ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरटीओ विभाग इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कब तक कार्यवाही अमल में लाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.