ETV Bharat / state

जाखन गांव के आपदा पीड़ित परिवारों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपए, जमीन फटने से जमींदोज हो गए हैं कई घर

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून जिले के जाखन गांव का हाल भी चमोली जिले के जोशीमठ जैसा ही हो गया है. यहां भी भू धंसाव के कारण जमीनों और घरों में दरारें पड़ गई हैं, जिस कारण पूरा गांव खतरे की जद में आ गया. जमीन फटने के कारण कई घर तो जमींदोज भी हो गए थे. हालांकि अब सरकार की तरफ से आपदा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया गया.

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर तहसील क्षेत्र में आपदा की जद में आए जाखन गांव के पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने का फैसला लिया गया. विकासनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि अगले 6 महीने पर प्रत्येक परिवार को चार हजार रुपए महीना मकान किराए के रूप में दिया जाएगा.

Dehradun
अधिकारियों के साथ वार्ता करते बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान.

शुक्रवार 18 अगस्त को विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अधिकारियों और आपदा पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ितों को फौरी तौर पर हर संभव मदद दी जाए. इसके अलावा पीड़ित परिवार को हर महीने चार हजार रुपए दिए जाएंगे.
पढ़ें- विकासनगर में बड़ा हादसाः भू-धंसाव से 5 मकान ध्वस्त, खतरे की जद में आए करीब 10 'आशियाने'

साथ ही गांव के विस्थापन को लेकर भी कमेटी बनाई जाएगी. जल्द ही जगह चिन्हित की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि प्रभावित गांव से लगते अन्य गांवों के लिए वैकल्पिक मार्ग को खोला जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की आवाजाही सुचारू हो सके. इसके अलावा पेयजल और विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, उनको भी सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- आपदा के जख्म पैदा कर रहे सिहरन, ग्रामीणों ने बताई 'आसमानी आफत' की कहानी

बता दें कि बीते बुधवार 16 अगस्त को विकासनगर के जाखन गांव में अचानक घरों में दरारें आने लगी थी. मुख्य सड़क में दरारें पड़ी गई थी. इन दरारों की जद में आने से 10 मकान और सात गौशालाएं जमींदोज हो गई थी. पुलिस-प्रशासन ने समय रहते प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया था. तभी से ये परिवार राहत कैंपों में रह रहे हैं. वहीं, अब सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को किराए के लिए आगामी 6 महीने तक चार हजार रुपए दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.