ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर लखनऊ में 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का होगा आयोजन

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:25 AM IST

Uttarayani Kauthig-2021 lucknow
उत्तरायणी कौथिग-2021.

मकर संक्रांति के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक के साथ वहां के हस्तशिल्प की झलक दे

लखनऊ/देहरादून: उत्तराखंड की झलक को प्रस्तुत करने वाले पौराणिक एवं धार्मिक पर्व 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का भव्य आयोजन 14 जनवरी से होगा. कौथिग (मेला) का आयोजन गोमती नदी के तट पर स्थित भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर किया जायेगा. पर्वतीय महापरिषद की ओर से होने इस कौथिग की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. ये मेला 23 जनवरी तक चलेगा.


यह भी पढ़ें-आज से गढ़वाल के दौरे पर DGP, यहां पढ़िए पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

मेले के लिए तंबू और स्टॉल लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा मंच को बनाने काम भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि, उत्तरायणी कौथिग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही कई सांसद, मंत्री, विधायक, कारोबारी, समाजसेवी सहित कई गणमान्य अतिथियों के मेले में आने की उम्मीद है.

मेले में मिलेगी उत्तराखंड की वस्तुएं

मेले के मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि कौथिग में विभिन्न प्रदेश के विशेष रूप से उत्तराखंड के खाद्य पदार्थ, ऊनी वस्त्र, हस्तशिल्प, बाल मिठाई सहित कई वस्तुएं उपलब्ध होंगी.


उत्तराखंड से आएंगे सांस्कृतिक दल

इसके अलावा उत्तराखंड से दल इस मेले में वहां की लोक कलाओं का भी मंचन करेंगे. इस बार कौथिग में आये लोगों को उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को सुनने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.