ETV Bharat / state

गरीब मुस्लिम बच्चों को रोजगार से जोड़ रहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड, CM धामी सौंपेगे नियुक्ति पत्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड निजी संस्था के साथ मिलकर गरीब मुस्लिम बच्चों को प्रशिक्षण देने जा रहा है. जिसकी शुरूआत आज से हुई है. पहले चरण में देहरादून के 100 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद उन्हें CM धामी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. Uttarakhand Waqf Board

गरीब मुस्लिम बच्चों को रोजगार से जोड़ रहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड

देहरादून: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड गरीब मुस्लिम बच्चों को रोजगार से जोड़ने जा रहा है. दरअसल, वक्फ बोर्ड एक निजी संस्था के साथ मिलकर मुस्लिम बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है. जिसकी शुरूआत गुरुवार को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई. पहले चरण के तहत देहरादून के 100 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनको निजी संस्था अगले 72 दिनों तक रोजाना 5 घंटे की ट्रेनिंग देगी, ताकि बच्चों की स्किल को बढ़ाया जा सके.

100 बच्चों को निजी संस्था देगी ट्रेनिंग: बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने गरीब परिवारों के बच्चों को ट्रेनिंग और फिर रोजगार से जोड़ने के लिए यह पहल शुरू की है. पहले बैच के बच्चों की ट्रेनिंग संपन्न और रोजगार से जोड़ने के बाद दूसरा बैच शुरू किया जाएगा. वक्फ बोर्ड ने बच्चों को ट्रेनिंग के लिए निजी संस्था से एमओयू भी साइन किया है. लिहाजा, पहले चरण में देहरादून और फिर अन्य तीन जिले हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में 100- 100 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर प्लेसमेंट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी मदरसे वक्फ बोर्ड के अधीन लाए जाएं- शादाब शम्स

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बच्चों को देंगे नियुक्ति पत्र: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड और एक निजी फाउंडेशन के बीच ज्वाइंटवेंचर हुआ है. जिसके तहत यह निजी फाउंडेशन बेरोजगार बच्चों को ट्रेनिंग देगा. साथ ही बच्चों को बैंकों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में 100 फीसदी प्लेसमेंट गारंटी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बच्चों के लिए एक बड़ा मौका है. 72 दिनों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों से बच्चों को ज्वाइनिंग पत्र दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने 117 मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू करने का लिया निर्णय, संस्कृति को भी किया शामिल

Last Updated :Nov 23, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.