ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:01 PM IST

CM धामी ने RSS कार्यकर्ता के घर किया दोपहर का भोजन. हरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, ₹36 लाख हो रहे खर्च. उत्तराखंड में खांसी-जुकाम के मरीजों का होगा RTPCR टेस्ट, आदेश जारी. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news at 9pm
उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

1- दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चंपावत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चिलियाघोल ऊंचौलीगोठ में आरएसएस कार्यकर्ता बंशी कुमार के घर दोपहर का भोजन किया और उनके परिजनों से मुलाकात भी की.

2- चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

टनकपुर में पहली बार किताब कौथिग का आयोजन किया जा रहा है. सीएम धामी आज किताब कौथिग कार्यक्रम में शामिल हुए.

3- हॉलिडे पर उत्तराखंड जाने की सोच रहे हैं, तो इस खबर से दूर कीजिए कोविड नियमों से जुड़ा कंफ्यूजन

उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच देश में कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के बाद कोविड गाइडलाइन को लेकर उत्तराखंड में अफवाह भी फैलने लगी हैं. जिसके कारण पर्यटक कंफ्यूजन की स्थिति में हैं.

4- हाल-ए-स्कूल: टिहरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, ₹36 लाख हो रहे खर्च

उत्तराखंड में पटरी से उतर चुकी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के दावे सरकार हमेशा से करती आई है, लेकिन हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसा ही हाल टिहरी जिले के थौलधार का राजकीय जूनियर हाईस्कूल मरगांव का है.

5- निसंतान बुआ को चाहिए था बच्चा, इसीलिए मयंक का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार के मयंक अपहरण केस में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के निसंतान बुआ को बच्चा चाहिए था. उसके गोद भराई के लिए उन्होंने मयंक का अपहरण कर लिया.

6- ऋषिकेश: चोरी करते देखा तो बाबा को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

मुनि की रेती थाना पुलिस ने 22 दिसंबर को पूर्णानंद घाट पर हुई कबाड़ बाबा की मौत का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को बाबा ने चोरी करते हुए देख दिया था, जिसके बाद दोनों बाबा से रंजिश रखने लगे थे. इसलिए बाबा की हत्या कर दी.

7- उत्तराखंड में खांसी-जुकाम के मरीजों का होगा RTPCR टेस्ट, आदेश जारी

कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं. उत्तराखंड में सर्दी जुकाम के मरीजों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये हैं.

8- 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना से उत्तराखंड के उत्पादों को मिल रही पहचान

उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' के तहत स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पर उत्तराखंड के उत्पादों की भरमार देखने को मिल रही है. इससे स्थानीय और छोटे उद्यमियों को उनके उत्पादों की बिक्री का भी मौका मिल रहा है.

9- हल्द्वानी में फिल्मी स्टाइल में शराब की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

उत्तराखंड में शराब की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. हल्द्वानी में भी पुष्पा फिल्म की स्टाइल में दूध के टैंकर में शराब सप्लाई की जा रही थी, लेकिन पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए. पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा.

10- उत्तराखंड विस से बर्खास्त कर्मचारियों ने स्पीकर को ऐसे कहा Merry Christmas

उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त हुए 228 कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज क्रिसमस के दिन भी इन कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अनोखे तरीके से क्रिसमस की बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.