ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:01 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया से सतपाल महाराज ने मुलाकात की. उत्तराखंड 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9pm
उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

1- धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक कल, 14 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

2- तो फ्लाइटों में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन? केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बीते काफी समय से प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक बार फिर दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के जुड़े कई और मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चर्चा की.

3- कीर्तिमान! 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित, देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तकनीकी सहयोग से प्रदेश में मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित की गई है. इस संबंध में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विस्तार से जानकारी दी है.

4- CM धामी ने 9 नगर निकायों को दिए अटल निर्मल अवॉर्ड, 'दून कैंट स्वच्छता चौपाल' का लोगो लॉन्च

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 नगर निकायों अटल निर्मल अवॉर्ड दिए हैं. देहरादून नगर निगम, मुनिकीरेती और नन्दप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिला है.

5- विधानसभा बैकडोर भर्ती: बर्खास्त कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, लगाया ये इल्जाम

विधानसभा में 2016 से 22 तक की तदर्थ नियुक्तियों के बाद बर्खास्त होने वाले 228 कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि राज्य गठन के बाद से लेकर लगातार एक ही प्रक्रिया के तहत तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और साथ ही साथ उन्हें नियमित भी किया जा रहा है.

6- हैवान पति ने पत्नी को हथौड़ी से पीटा, फिर जहर का इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट

देहरादून में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. रायपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले पत्नी की बुरी तरह पीटा. फिर तीन दिन बाद जख्मी हालत में जहर का इंजेक्शन देकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पति वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

7- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉक्टर नशे में बताया जा रहा है. साथ ही डॉक्टर ये भी कहता हुआ दिख रहा है कि सतपाल महाराज यहां आकर थोड़े ही देख लेगा, मरीज को तो उन्हें ही देखना है. मामला भी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र सतपुली का बताया जा रहा है.

8- अंकिता हत्याकांड: SIT ने दाखिल की 500 पन्नों की चार्जशीट, नार्को टेस्ट पर टिकी निगाहें

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सच्चाई जल्द ही बाहर आने वाली है. क्योंकि SIT ने आज 19 दिसंबर 500 पन्नों की पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी (SIT filed charge sheet) कर दी है.

9- देहरादून: फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला-पुरुष के शव, घटनास्थल से मिला जहर

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में महिला-पुरुष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों शव प्रेमनगर थानाक्षेत्र के कंडोली गांव में स्थित फार्म हाउस से बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

10- रुद्रपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 18 बाइकें बरामद

ऊधमसिंह नगर जिले सहित आसपास के इलाकों में बाइकों की चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी को दिनेशपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा गया है. एक आरोपी 15 हजार रुपए का इनामी है, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.