ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:00 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद सरकार और एनएचएआई आमने सामने. हरीश रावत ने दी मंडुआ पार्टी. नोटबंदी के 'सुप्रीम' फैसले पर बोले सीएम धामी, पीएम मोदी ने देशहित में लिया था फैसला. वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन. उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. Rishabh Pant Accident: 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने

क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद सरकार और एनएचएआई आमने सामने आ गए हैं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं, हाईवे पर गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद एनएचएआई ने भी रात के अंधेरे में ही हाईवे को ठीक करने का काम किया. उधर, मामले में एनएचआई पल्ला झाड़ रहा है कि हादसा गड्ढे की वजह से हुआ. उन्होंने सिंचाई विभाग को बीच में घसीटा है.

2. स्वाद के साथ सियासी छौंका, हरीश रावत ने दी मंडुआ पार्टी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने देहरादून में मंडुआ पार्टी का आयोजन (Mandua party organized in Dehradun) किया. हरीश रावत की मंडुआ पार्टी (Harish Rawat Mandua party) में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों से बने लजीज व्यंजन परोसे गये. जिसमें मंडुए की रोटी, झंगोरे की खीर, भट्ट की दाल मुख्य तौर से रही. हरीश रावत की मंडुआ पार्टी का सभी ने स्वागत किया.

3. नोटबंदी के 'सुप्रीम' फैसले पर बोले सीएम धामी, पीएम मोदी ने देशहित में लिया था फैसला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने देश में बदलाव, कालाबाजारी और कालाधन रोकने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया था. नोटबंदी के बाद भी बीजेपी की कई राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. ऐसे में जनता भी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले सही ठहरा चुकी है.

4. वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के खिलाफ प्रदेश के युवाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है (Youths protest against UKSSSC). आयोग ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा जो रद्द की (forest inspector recruitment exam) है, उसको लेकर युवाओं ने आज देहरादून की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

5. उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी, राजधानी देहरादून में ही खड़ी है बेरोजगारों की 'फौज'

उत्तराखंड में रोजगार (employment in uttarakhand) एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है. रोजगार के कारण ही यहां के युवा पहाड़ों से पलायन करते हैं. सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो उत्तराखंड में साल दर साल बेरोजगारी दर (unemployment rate in uttarakhand) बढ़ती जा रही है. रही सही कसर प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्तियों में हो रहे घोटालों (scam in government job recruitment) ने पूरी कर दी है. इससे निपटने के लिए धामी सरकार ने चुनाव से पहले करीब 24 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति (Recruitment notification for 24 thousand posts) जारी की. जिसकी इन दिनों परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इनसे युवाओं को काफी उम्मीद हैं.

6. उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला, प्राथमिक जांच में ये मामला आया सामने

उत्तरकाशी जिले में बॉर्डर एरिया के पास पाकिस्तानी झंडा और रस्सी के साथ बंधे हुए गुब्बारे मिलने के मामले (Pakistani balloons and flags in Uttarkashi) को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय जांच के सभी पहलुओं पर नजर रख रहा है. हालांकि प्राथमिक जांच में कुछ बाते निकलकर सामने आई है, लेकिन अभी पुख्ता तौर पर उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

7. SC पहुंचा हल्द्वानी की रेलवे जमीन पर अतिक्रमण मामला, 4 हजार से ज्यादा भवनों पर 5 जनवरी को सुनवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद हल्द्वानी का वनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता सलमान खुर्शीद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस पर 5 जनवरी को सुनवाई होगी.

8. ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे रजत और नीशु, पुलिस को सौंपे 4 हजार रुपए

टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का जब एक्सीडेंट हुआ था, तब दो युवक रजत और नीशु ऋषभ पंत को बचाने सबसे पहले आए थे. उन्होंने ही क्रिकेटर का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. आज दोनों युवकों ने ऋषभ पंत के 4 हजार रुपए पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि ये रुपए हादसे के वक्त खो गए थे.

9. राजनीति का अखाड़ा बना न्याय के देवता गोल्जू का मंदिर, जानें क्या है माजरा

न्याय के देवता गोल्जू का मंदिर (Golju Temple) इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. मंदिर समिति ने सत्ता पक्ष के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप (Serious allegations against people of ruling party) लगाये हैं. मंदिर समिति के लोगों का कहना है भूमि कब्जा करने के उद्देश्य से यहां शिव मंदिर बनाने का काम किया जा रहा है.

10. 25 हजार का इनामी चोर आया पुलिस के हाथ, लंबे समय से चल रहा था फरार

देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा है. आरोपी के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.