ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:01 PM IST

उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर भुवन कापड़ी ने खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल. महेंद्र भट्ट के गैरसैंण वाले बयान पर भड़के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष. मदन कौशिक को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया. धामी सरकार के महिला आरक्षण पर उत्तराखडं में जश्न, हर तबके ने जताई खुशी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर भुवन कापड़ी ने खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल

प्रदेश में नौकरियों में हो रही धांधली (rigged jobs in uttarakhand) पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (Deputy Leader of Opposition Bhuvan Kapri) ने सरकार को घेरा है. भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्तियों पर भी सवाल (Question on recruitment of UKPSC ) उठाए हैं. भुवन कापड़ी ने समूह ग भर्तियों में सिर्फ उत्तराखंड के स्थाई प्रमाण पत्र को ही अनिवार्य करने की मांग की है.

2- महेंद्र भट्ट के गैरसैंण वाले बयान पर भड़के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, बोले- भांग चढ़ा रखी है

गैरसैंण पर दिये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान (BJP State President Statement on Gairsain) के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने इसे लेकर महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) पर जोरदार हमला किया है.

3- मदन कौशिक को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया

बीजेपी विधायक मदन कौशिक को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. लंबे समय से सरकार और संगठन से दूर मदन कौशिक को भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है. मदन कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थक काफी खुश है.

4- धामी सरकार के महिला आरक्षण पर उत्तराखडं में जश्न, हर तबके ने जताई खुशी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में (uttarakhand assembly winter session) दो विधेयक पास (Two bills passed in the assembly) हुए हैं. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण (Women Horizontal Reservation Bill passed) और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित (Anti conversion bill passed in Uttarakhand) हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी. विधान सभा में महिला क्षैतिज आरक्षण पारित (Women Horizontal Reservation Bill passed) होने के बाद महलाएं काफी खुश हैं.

5- डंडा लेकर बैंक पहुंची महिला, बोली- मेरा पैसा वापस दो, फिर ATM को तोड़ डाला

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर के एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला डंडा लेकर अपने पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंची. जब वहां उसे बताया गया कि उसका बैलेंस जीरो है तो उसने बैंक के अंदर खूब हंगामा किया और फिर बाहर आकर साथ के एटीएम का शीशा तोड़ डाला. हालात ऐसे हो गए कि बैंक मैनेजर को पुलिस बुलानी पड़ी.

6- तेहरवीं में आए युवकों ने नर्सिंग छात्रा का किया अपहरण, फिर शराब पीकर किया गैंगरेप

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में जेएनएम की छात्रा से दुष्कर्म (JNM girl student raped) का मामला सामने आया है. यहां जेएनएम की छात्रा को दो युवकों ने अगवाकर (JNM student kidnapped in Kunda police station area) उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं.

7- सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हुए प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल, सीएम धामी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

मशहूर गायक जुबिन नौटियाल (Famous singer Jubin Nautiyal) सीढ़‍ियों से गिरने के बाद घायल (Jubin Nautiyal fell from the stairs) हो गये हैं. जुबिन नौटियाल के सिर और पसलियों में गंभीर चोटें (Jubin Nautiyal suffered rib injuries) आई हैं. सीएम धामी ने भी घटना पर दुख जताते हुए जल्द जुबिन के स्वस्थ होने की कामना की है.

8- अस्पतालों में दूर होगी मेडिकल स्टाफ और दवाइयों की कमी, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश

उत्तराखंड प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ और दवाईयों की कमी दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है.

9- फर्जी बीमा कर लोगों के पैसे हड़पने वालों को 7 साल की सजा, कोर्ट ने 70 हजार का जुर्माना भी लगाया

टिहरी में फर्जी बीमा कर लोगों के पैसे हड़पने वालों को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने मामले में 70 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

10- छात्र संघ चुनाव के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र नेता

नई टिहरी में पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने अपना विरोध जताया और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. वहीं, कुछ छात्र पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए. जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार के समझाने पर छात्र नीचे उतरें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.