ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 7:27 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत. शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में गणेश जोशी की बढ़ सकती है मुश्किलें. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 13 अवैध नियुक्तियों का मामला. काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. सचिन अरोड़ा राइस एवं जगदम्बा एग्रो मिल विवाद, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, 40 बच्चे जख्मी

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. घटना में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे. इसी दौरान सितारगंज के नयागांव के पास हादसा हो गया.

2. शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में गणेश जोशी की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुनर्विचार याचिका दायर

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, बहुचर्चित शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर किया गया है. यह याचिका रिटायर्ड कर्नल ने दायर की है. मामले में कल सुनवाई होनी है.

3. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 13 अवैध नियुक्तियों का मामला, HC ने निरस्त की जनहित याचिका

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड ओपन यूनिर्वसिटी हल्द्वानी में हुई अवैध नियुक्तियों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका निरस्त कर दी है. मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने कहा कि यह मामला सर्विस से जुड़ा है, इसमें जनहित याचिका नहीं हो सकती.

4. श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने ताजा की अनुपमा गुलाटी मर्डर केस की यादें, ऋषिकेश में बनाई थी इंस्टाग्राम रील

दिल्ली में 5 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक आफताब ने पुलिस बताया कि कैसे और क्यों उसने 26 साल की श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतार दिया. कुछ इसी तरह देहरादून में भी साल 2010 अनुपमा गुलाटी की हत्या (anupama gulati murder case) का मामला सामने आया था. जहां पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्‍नी अनुपमा को मौत के घाट उतार दिया था. शव को छिपाने के लिए उसने शव के 72 टुकड़े कर उसे डीप फ्रिज में डाल दिया था.

5. काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

काशीपुर में बाल दिवस के मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने कॉलेज के शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

6. बागेश्वर से भागी नाबालिग को उसके प्रेमी संग परिजनों ने हल्द्वानी में पकड़ा, जानें पूरा मामला

बागेश्वर से भागी नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ हल्द्वानी में परिजनों ने पकड़ लिया है. किशोरी का मेरठ के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार सुबह प्रेमी ने किशोरी को हल्द्वानी बुलाया था. इसके बाद दोनों भागने की फिराक में थे.

7. ऋषिकेश से नाबालिग लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार, स्मैक के साथ महिला तस्कर भी हत्थे चढ़ी

ऋषिकेश से नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक को पुलिस ने ढाई महीने बाद देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजनों ने नाबालिग होने की वजह से शादी करवाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद युवक लड़की को लेकर फरार हो गया. इसके अलावा एक महिला भी स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी है.

8. चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत ने भाजपा पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने कहा कि तीरथ का बयान आम आदमी का दर्द बयां करता है. हरीश रावत ने कहा कि यहां तो चौकीदार ही चोर-चोर चिल्ला रहा है. तो फिर चोरी कर रहे चोर से कौन बचाएगा.

9. CM धामी ने गौचर मेले का किया शुभारंभ, रुद्रप्रयाग में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर मेले का शुभारंभ किया है. चमोली जिले के गौचर पहुंचकर सीएम ने 70वें राजकीय औद्योगिक पर्यटन मेले का शुभारंभ किया. इससे पहले सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

10. सचिन अरोड़ा राइस एवं जगदम्बा एग्रो मिल विवाद, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सितारगंज के कांग्रेस नेता नवतेज पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह, नगरपालिका चेयरमैन हरीश दुबे, मनीष किराना एवं मृदुल त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक लगता हुए विपक्षियों से 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है.

Last Updated :Nov 14, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.